गोदरेज से चोरों ने उड़ाये पांच लाख से ज्यादा के जेवरात

शंभुगंज थाना क्षेत्र के रायपुरा गांव में चोरों ने गोदरेज से शातिराणा अंदाज में सोने-चांदी के जेवरात की चोरी कर ली

By SHUBHASH BAIDYA | October 14, 2025 8:25 PM

शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के रायपुरा गांव में चोरों ने गोदरेज से शातिराणा अंदाज में सोने-चांदी के जेवरात की चोरी कर ली. जिसकी कीमत लगभग पांच लाख से भी ज्यादा की आंकी जा रही है. घटना के बाद पीड़ित गृह स्वामी नीरज कुमार सिंह पिता पुरुषोत्तम प्रसाद सिंह ने थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए अज्ञात के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार रायपुरा गांव के नीरज कुमार सिंह टाटा में रहते हैं. जहां घर पर केवल उनके वृद्ध माता-पिता रहते हैं. इसी दौरान चोरों ने उनके घर में घुसकर पिता-पुत्र दोनों के गोदरेज में रखे लाखों रुपये के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. जब नीरज कुमार सिंह घर पहुंचे तो गोदरेज खोलने पर देखा कि दोनों गोदरेज से सभी जेवरात गायब है और गोदरेज को फिर पूर्व की तरह ही लगा दिया गया है. पीड़िता ने बताया कि एक माह पूर्व भी घर आये थे तो गोदरेज में सभी जेवरात थे. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है