पति से फोन पर हुए विवाद में विवाहिता ने खाया सल्फास, मौत

थाना क्षेत्र के सलेमपुर वार्ड नंबर नौ पासवान टोले में पति से फोन पर हुए विवाद में विवाहिता ने सल्फास खाकर खुदकुशी कर ली.

By SHUBHASH BAIDYA | April 25, 2025 8:22 PM

अमरपुर. थाना क्षेत्र के सलेमपुर वार्ड नंबर नौ पासवान टोले में पति से फोन पर हुए विवाद में विवाहिता ने सल्फास खाकर खुदकुशी कर ली. मृतका पासवान टोला निवासी दीपक पासवान की पत्नी पारो देवी बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार करीब 10 वर्ष पूर्व दीपक का विवाह शाहकुंड थाना क्षेत्र के मोकिमपुर गांव निवासी पारो के साथ हुई थी. मृतका को दो पुत्री रागिनी कुमारी (07) व नैना कुमारी (04) है. बच्चों की अच्छी परवरिश को लेकर दीपक मजदूरी करने दिल्ली चला गया. करीब दो वर्षों से वह गांव नहीं आया था. गुरुवार को किसी बात को लेकर महिला के पति ने फोन पर अपनी पत्नी को डांट-फटकार लगायी थी. जिससे गुस्से में आकर महिला ने सल्फास खा लिया. तबीयत बिगड़ने पर आनन-फानन में परिजनों ने इलाज के लिए उसे रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया. लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. जहां पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. महिला के परिजनों द्वारा आवेदन मिलने पर आगे की कार्यवाही की जायेगा. उधर घटना के बाद मृतका के गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है