डीएम ने जनरेटरों के संचालन के लिए प्रशिक्षित चालक तैनात रखने का दिया निर्देश
श्रावणी मेले की शुरुआत शुक्रवार से हो गयी है. यह मेला आगामी नौ अगस्त तक सरकारी स्तर पर चलेगा.

बांका. श्रावणी मेले की शुरुआत शुक्रवार से हो गयी है. यह मेला आगामी नौ अगस्त तक सरकारी स्तर पर चलेगा. इस दौरान लाखों श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर की ओर कूच करेंगे. इन श्रद्धालुओं को बांका जिले में लगभग 55 किलोमीटर की पैदल यात्रा करनी होगी. श्रद्धालुओं की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए बांका के जिला पदाधिकारी के निर्देश पर सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी लगातार कांवरिया पथ का निरीक्षण कर रहे हैं. स्वयं जिला पदाधिकारी ने उद्घाटन से पूर्व कई बार पैदल भ्रमण कर व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया. डीएम नवदीप शुक्ला ने निरीक्षण के क्रम में भी मौके पर उपस्थित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी सेक्टर व बीडीओ स्वयं पैदल चलकर लाइट, स्वच्छता और समन्वय व्यवस्था की जमीनी स्तर पर जांच करें. एसडीओ सभी दुकानों के निबंधन की जांच सुनिश्चित करेंगे. कांवरिया पथ पर लगाए गए जनरेटरों के संचालन के लिए प्रशिक्षित चालक तैनात रखने के निर्देश दिये हैं. वहीं, सफाई कर्मियों को निर्धारित ड्रेस कोड में रहना होगा और उनके आई-कार्ड अनिवार्य रूप से बनाए जाएंगे. पिछले एक माह से जिला प्रशासन कांवरिया पथ की समुचित व्यवस्था हेतु सतत कार्य कर रहा है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इस वर्ष धौरी से दुम्मा रूट और जगदीशपुर से भलजोर रूट पर अस्थायी चिकित्सा केंद्रों की स्थापना की गयी है. वाहनों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग स्थलों की समुचित व्यवस्था की गयी है. साथ ही संपूर्ण कांवरिया पथ पर कानून-व्यवस्था संधारण के लिए अस्थायी थाने भी स्थापित किये गये हैं. यात्रा के दौरान श्रद्धालु अपने परिजनों से बिछड़ न जाएं, इसके लिए सूचना केंद्रों की स्थापना की गयी है, जहां से वे संपर्क स्थापित कर सहायता प्राप्त कर सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है