मवेशी बांधने को लेकर हुई मारपीट, एक पक्ष से पिता व पुत्री जख्मी

सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत देशड़ा गांव में मवेशी बांधने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. जिसमें एक पक्ष से पिता व पुत्री जख्मी हो गये.

By Prabhat Khabar | May 20, 2024 11:17 PM

बांका. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत देशड़ा गांव में मवेशी बांधने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. जिसमें एक पक्ष से पिता व पुत्री जख्मी हो गये. मामले को लेकर थाना में आवेदन दिया गया है. जख्मी देशड़ा गांव निवासी मोहम्मद जब्बार ने बताया कि मवेशी बांधने को लेकर गांव के ही मीणा खातून, सोहेला खातून, राबिया खातून सहित अन्य लोगों ने मारपीट किया. जिसमें मोहम्मद जब्बार और उनकी पुत्री कुश्तारा खातून जख्मी हो गयी.

एक बाेतल शराब के साथ युवक गिरफ्तार.

बांका. सदर थाना क्षेत्र के दुधियातरी गांव के समीप से उत्पाद विभाग की टीम ने एक बाेतल शराब के साथ युवक काे गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक काे साेमवार काे आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय भेज दिया गया. इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक रवीन्द्र कुमार ने बताया कि दुधियातरी गांव के समीप से भुखिया गांव निवासी जितेन्द्र कुमार दास काे एक बाेतल शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय भेज दिया.

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक हुआ जख्मी.

बांका. सदर थाना क्षेत्र के पाेखरिया गांव के समीप सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक जख्मी हाे गया. जख्मी का प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में किया गया. जानकारी के अनुसार हसनपुर निवासी माे. जावेद बाइक से किसी निजी काम के लिए बांका आ रहा था. पाेखरिया गांव के समीप एक साइकिल सवार सामने आ गया. जिसे बचाने के दाैरान बाइक दुर्घटनाग्रस्त हाे गया. जिसमें चालक जख्मी हाे गया.

राजबाड़ा गांव में जमीन विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट, छह घायल

-घटना के संबंध में दोनों पक्षों ने थाना में दिया अलग-अलग आवेदन

फोटो 20 बीएएन 101 एक पक्ष के पीड़ित लोग

प्रतिनिधि कटोरिया

कटोरिया नगर पंचायत अंतर्गत राजबाड़ा गांव में सोमवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. जिसमें दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. एक पक्ष से हरेंद्र शर्मा की पत्नी कंचन देवी, पुत्री खुशी कुमारी, सास लालमणि देवी व गोतनी मीना देवी (पति दुखन शर्मा) घायल हैं. जबकि दूसरे पक्ष से भी अशोक शर्मा सहित दो लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों का रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार हुआ. न्यायालय में चल रहे विवादित जमीन पर घर बनाने की तैयारी के विवाद में ही मारपीट की घटना हुई है. घटना के संबंध में दोनों पक्षों द्वारा थाना में अलग-अलग लिखित आवेदन दिया गया है. कटोरिया पुलिस मामले छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version