पेयजल संकट सहित आपदा से जुड़ी समस्याओं का युद्ध स्तर पर हो रहा निराकरण

जिले में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए डीएम अंशुल कुमार द्वारा सभी प्रखंड़ों में पेयजल संकट दूर करने व आपदा से जुड़ी समस्याओं के निकाकरण के लिए युद्ध स्तर पर अभियान चलाया गया है.

By Prabhat Khabar | May 17, 2024 12:33 AM

बांका. जिले में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए डीएम अंशुल कुमार द्वारा सभी प्रखंड़ों में पेयजल संकट दूर करने व आपदा से जुड़ी समस्याओं के निकाकरण के लिए युद्ध स्तर पर अभियान चलाया गया है. जिसके तहत प्रथम चरण में महादलित टोला के पेयजल समस्या को दूर करने व द्वितीय चरण में बचे वार्डों की समस्या को दूर किया जा रहा है. इसको लेकर जिला व प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के द्वारा जांच भी किया जा रहा है. और प्राप्त जांच प्रतिवेदन के आधार पर डीएम द्वारा समीक्षा बैठक ली जा रही है. इसके अलावा प्रखंड स्तर पर संचालित अन्य योजना की भी समीक्षा की जा रही है. इस कड़ी में गुरुवार को चांदन व बांका प्रखंड मुख्यालय में एक बैठक भी की गयी. बांका प्रखंड मुख्यालय के बैठक में प्रमुख हेमा देवी, बीडीओ चंदन कुमार, सीओ प्रियंका कुमारी, मुखिया संघ अध्यक्ष पूजा रंजन, उप प्रमुख सुमन देवी सहित अन्य मौजूद थे.

समस्या निराकरण के लिए किया गया जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना

गर्मी के दिनों में पेयजल सहित अग्निकांड, बिजली, सड़क आदि से संबंधित शिकायत दर्ज के लिए डीएम के निर्देश पर जिला नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है. इसको लेकर हेल्पलाइन नंबर 06424223001, 06424223002, 06424223004 व मोबाइल नंबर 8709861088 जारी किया गया है. जिसकी मदद से आमजनों की शिकायतें एवं समाधान भी किया जा रहा है.

1605 चापाकलों की हो चुकी है मरम्मत

जिले में अभी तक करीब 1605 चापाकलों की मरम्मत हो चुकी है. जिसमें सबसे अधिक चांदन प्रखंड में चापाकल की मरम्मती कार्य किया गया है. इस संबंध में पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि एक मार्च से अबतक करीब 785 चापाकल की मरम्मत की गई है. वहीं कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल बाराहाट के द्वारा बताया गया कि गत एक मार्च से अबतक करीब 820 चापाकल की मरम्मत कराई गई है. इसके अलावा नल जल योजना को दुरूस्त किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version