बांका से ससुराल जा रहे युवक का अपहरण, बिहार-झारखंड पुलिस ने किया बरामद, दो गिरफ्तार

बिहार के बांका जिले से झारखंड स्थित अपने सुसराल जा रहे युवक को रास्ते में ही अगवा कर लिया गया. दोनों राज्यों की पुलिस ने मिलकर छापेमारी की ओर युवक को सकुशल बरामद कर लिया. दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 19, 2025 9:50 AM

बिहार के बांका जिला निवासी एक युवक को कुछ अपराधियों ने अगवा कर लिया था. उसके परिजनों से फिरौती की डिमांड की गयी थी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और झारखंड के हंसडीहा और बांका के बाराहाट पुलिस ने मिलकर युवक को सकुशल बरामद कर लिया. बाराहाट थाना क्षेत्र के पड़गड़ी गांव का रहने वाला राहुल कुमार अपने ससुराल जा रहा था. रास्ते में ही उसका अपहरण कर लिया गया था.

बांका के युवक का अपहरण

हंसडीहा व बाराहाट पुलिस की सतर्कता से एक युवक को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सकुशल बरामद कर लिया है. मामला झारखंड के हंसडीहा थाना क्षेत्र के बनियारा गांव का है. जहां बाराहाट थाना क्षेत्र के पड़गड़ी गांव से अपने ससुराल जा रहे राहुल कुमार को रास्ते में कुछ हथियारबंद बदमाशों ने अगवा कर लिया.

ALSO READ: पटना में कारोबारी की हत्या, सुबह-सुबह बैंक्वेट हॉल के मालिक को भी गोलियों से किया छलनी

फिरौती मांगी, परिजनों ने पैसे भी भेजे

अपहरण के बाद अपराधियों ने परिजनों से 50 हजार रुपये फिरौती की रकम मांगी. जिसके बाद दबाव में आकर परिजनों ने पे फोन के जरिये बदमाशों को 10 हजार रुपये ट्रांसफर भी कर दिये. बाद में परिजन एवं अपहृत की पत्नी हंसडीहा थाना पहुंचे. जहां टेक्निकल सेल की मदद से राहुल के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की गयी.

छापेमारी करके पुलिस ने बरामद किया

हंसडीहा पुलिस ने तत्काल मामले की जानकारी बाराहाट थाना को दी और दोनों थाने ने मिलकर संयुक्त कार्रवाई की. थानाध्यक्ष दीपक पासवान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के खड़हरा गांव में छापेमारी की. जहां से राहुल को बरामद कर लिया गया.

दो बदमाश गिरफ्तार

पुलिस ने इस कार्रवाई में दो अपहरणकर्ताओं को भी पकड़ा गया. गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान मो. रशीद व मो. अक्कू पिता मो. शहाबुद्दीन के रूप में हुई है. उनके पास से एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गयी है.

बोले थाना प्रभारी

हंसडीहा थाना प्रभारी प्रकाश सिंह ने बताया कि बाराहाट पुलिस के सहयोग से यह कार्रवाई संभव हो पायी. इस ऑपरेशन में एसआई जमी हांसदा, आरक्षी देव प्रसाद चौधरी, पुलिस पदाधिकारी राजू ठाकुर शामिल थे. उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे गिरोह का नेटवर्क खंगाल रही है. इस घटना के पीछे अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.