एसआइआर को लेकर कार्यकर्ताओं से सजग रहने की अपील

प्रखंड के एक विवाह भवन में शुक्रवार को धोरैया विधानसभा क्षेत्र के एनडीए के बीएलए टू कार्यकर्ताओं की बैठक की गयी

By SHUBHASH BAIDYA | August 8, 2025 9:43 PM

धोरैया. प्रखंड के एक विवाह भवन में शुक्रवार को धोरैया विधानसभा क्षेत्र के एनडीए के बीएलए टू कार्यकर्ताओं की बैठक की गयी. जिसमें पूर्व विधायक मनीष कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह, जिला संगठन प्रभारी संजय राम, जदयू विधानसभा प्रभारी मनोरंजन मजूमदार विशेष रूप से मौजूद रहे. बैठक में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान को लेकर विस्तृत रणनीति पर चर्चा की गयी. बीएलए टू कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने-अपने बूथ पर सक्रिय साथियों के साथ कार्य करें, ताकि कोई भी योग्य मतदाता 18 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद वोटर लिस्ट से वंचित न रहे. पूर्व विधायक मनीष कुमार ने कहा कि आप सभी पार्टी कार्यकर्ता को अब यह विशेष रूप से ध्यान देना है कि एस आई आर ड्राफ्ट के बाद जिन वैध मतदाताओं का नाम किसी न किसी कारण से कटा है, उसे हमें जोड़ना है, हमारा कोई भी वैध मतदाता छूटना नहीं चाहिए और इसलिए हमें हर बूथ पर विशेष रूप से ध्यान देना है. उन्होंने कहा कि धोरैया एनडीए संगठन सभी संकल्पित कार्यकर्त्ता के नेतृत्व में बेहद मजबूती से काम कर रहा है और आने वाले विधानसभा चुनाव में हम भारी अंतर से यहां से विजयी होंगे. बैठक में मौजूद जदयू जिलाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार सिंह, ज़िला संगठन प्रभारी संजय राम, जदयू विधानसभा प्रभारी मनोरंजन मजुमदार ने संयुक्त रूप से कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण को हमें एक मजबूत राज्य की परिकल्पना के तरह देखना चाहिए. विशेष परिस्थिति में जिनका नाम अभी नहीं आ पाया है, उन्हें निराश होने की जरुरत नहीं है, सरकार एक भी अपने राज्य के नागरिक का नाम नहीं काटने जा रही है. इसलिए विपक्ष के अफवाहों से बचें. उन्होंने जोर दिया कि हर कार्यकर्ता यह सुनिश्चित करें कि अवैध या अपात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में शामिल न हो. मौके पर पूर्व जदयू प्रखंड अध्यक्ष गोपाल दास, प्रमुख प्रतिनिधि आलोक कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष आकाश सिंह, संजीत भगत, मंतलाल चौहान, उमेश रजक, गणेश गुंजन झा, इंजीनियर कैलाश प्रसाद दास, ग्यास खां, रजनीश वर्मा, अतिन्द्र मंडल, मनोज पटेल, मंजूर आलम, सच्चिदानंद यादव, मो. सज्जाद, टिंकू सिंह, वरूण कुमार, उमाशंकर ठाकुर आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है