पुलिया से टेंपो गिरा अमरपुर के दो मरे

नोनीहाट/बांका : बासुकिनाथ-नोनीहाट मुख्य मार्ग पर धोबे नदी के पास बुधवार की सुबह करीब 4 बजे बासुकिनाथ से आ रहा टेंपो पलट कर नदी में गिर गया. इस दुर्घटना में अमरपुर के दो व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत हो गयी. वहीं करीब 12 यात्री घायल हाे गये. तेज गति से चल रहा था टेंपो टेंपो […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 27, 2017 3:59 AM

नोनीहाट/बांका : बासुकिनाथ-नोनीहाट मुख्य मार्ग पर धोबे नदी के पास बुधवार की सुबह करीब 4 बजे बासुकिनाथ से आ रहा टेंपो पलट कर नदी में गिर गया. इस दुर्घटना में अमरपुर के दो व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत हो गयी. वहीं करीब 12 यात्री घायल हाे गये.

तेज गति से चल रहा था टेंपो
टेंपो में सवार कंचन कुमारी ने बताया कि बासुकिनाथ से वे लोग सुबह 3.30 बजे चली थीं. टेंपो का ड्राइवर विपिन चौधरी काफी तेज गति से गाड़ी चला रहा था. अचानक मोड़ आने के कारण वह वाहन पर से संतुलन खो बैठा और गाड़ी रैलिंग न रहने की वजह से नीचे गिर गयी. हादसे में टेंपो के चालक विपिन चौधरी व झांडो देवी की मौत हो गयी. वे ग्लेमपुर, थाना अमरपुर, जिला बांका के रहनेवाले थे. कंचन ने बताया कि गाड़ी में कुल 14 व्यक्ति सवार थे, जिसमें कुल पांच पुरूष व नौ महिलाएं थीं. एक अन्य यात्री मुकेश कुमार के कमर में काफी चोट लगी है. बाकी सभी को मामूली चोट ही आयी है.
घटना के बाद परिजनों ने इन सबों को बेहतर इलाज के लिए अपनी सुविधा के अनुसार लेते चले गये. मौके पर पहुंचे चौकीदार रंजीत भगत ने हंसडीहा थाना को जानकारी दी. हंसडीहा थाना प्रभारी मौके पर पहुंच कर गाड़ी को अपने कब्जे मे ले लिया तथा शवों को पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया है.
12 घायल
बासुकिनाथ-नोनीहाट मुख्य मार्ग पर धोबे नदी के पास हुआ हादसा
मरनेवाले टेंपो ड्राइवर विपिन
चौधरी व झांडो देवी दोनों अमरपुर के थे रहनेवाले

Next Article

Exit mobile version