काम पर नहीं पहुंचे मजदूर

काम बंद. लेवी मांगने के मामले में क्षेत्र में दहशत का माहौल सड़क निर्माण के दौरान लेवी मांगने की घटना से लोग भयभीत हैं. इसको लेकर बुधवार को कार्यस्थल सूना दिखा. मामले में तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हुई है. बेलहर : नक्सली के नाम पर लेवी मांगने को लेकर मुख्यमंत्री सड़क योजना के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 27, 2017 3:59 AM

काम बंद. लेवी मांगने के मामले में क्षेत्र में दहशत का माहौल

सड़क निर्माण के दौरान लेवी मांगने की घटना से लोग भयभीत हैं. इसको लेकर बुधवार को कार्यस्थल सूना दिखा. मामले में तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हुई है.
बेलहर : नक्सली के नाम पर लेवी मांगने को लेकर मुख्यमंत्री सड़क योजना के निर्माणाधीन कार्य स्थल पर मजदूर, मुंशी एवं ड्राइवर के साथ मारपीट करने की घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. इसको लेकर बुधवार को कार्यस्थल पर एक भी मजदूर कार्य पर नहीं पहुंचे जिससे कार्य पूरी तरह बंद पड़ा है. जानकारी के अनुसार संवेदक अजय यादव से पूर्व में भी कई बार फोन पर लेवी मांगी गयी थी. इस घटना पर संवेदक के मुंशी संजय कुमार यादव द्वारा थाना में तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. प्राथमिकी के अनुसार मजदूर एवं मुंशी ने तीनों लोगों को पहचानने का दावा किया है.
प्राथमिकी के अनुसार झाझा थाना क्षेत्र के धमाना गांव के प्रकाश यादव, सहिया गांव के अशोक यादव एवं रांगा गांव के मानसिंग यादव 10-12 अज्ञात व्यक्ति के साथ हरवे हथियार से लैस होकर कार्यस्थल पर आते ही कनपटी में बंदूक सटाते हुए गाली गलौज करने लगा. साथ ही उक्त लोगों ने कहा कि तुम्हारा ठेकेदार बिना लेवी पहुंचाये ही काम करने लगा. हम लोगों का आदेश नहीं माना है. इतना कहते ही सभी हथियारबंद अपराधी ने लाठी डंडे से हमलोगों के साथ बुरी तरह मारपीट करने लगा. हमलोगों के पास से कुछ नकदी रुपया एवं मोबाइल भी छीन लिया तथा जाते – जाते लेवी नहीं देने तक काम बंद रखने की धमकी भी दी गयी.

Next Article

Exit mobile version