सिर कटी लाश की अब तक शिनाखत नहीं

किसी दूसरे जिले के अपराधियों ने हत्या कर शव को ठिकाने लगाया शंभुगंज : थाना क्षेत्र के जिलानी पथ बसबिट‍्टा केनाल पथ के केवीसी नहर में तीन दिन पूर्व मिले युवती के सिर कटी शव का अब तक पहचान नहीं हो सकी है. शंभुगंज पुलिस लगातार गोपनीय रूप से भी शव की शिनाख्त करने में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 23, 2017 5:45 AM

किसी दूसरे जिले के अपराधियों ने हत्या कर शव को ठिकाने लगाया

शंभुगंज : थाना क्षेत्र के जिलानी पथ बसबिट‍्टा केनाल पथ के केवीसी नहर में तीन दिन पूर्व मिले युवती के सिर कटी शव का अब तक पहचान नहीं हो सकी है. शंभुगंज पुलिस लगातार गोपनीय रूप से भी शव की शिनाख्त करने में लगी है. थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने आशंका जताया है कि किसी दुसरे जिला के अपराधियों द्वारा हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के लिए शंभुगंज थाना क्षेत्र के सिलौटा नहर के समीप फेंक दिया था. बता दें कि इसके पूर्व भी इस क्षेत्र में अज्ञात शव मिलने की कई घटना हो चुकी है.
जिलानी पथ के आस पास लगातार बढ़ते अपराधिक घटना को लेकर इस पथ पर शाम ढलते ही लोग परिचालन बंद कर देते हैं. छत्रहार पंचायत के पूर्व मुखिया मनोज कुमार मिश्रा, गुलनी पंचायत के पूर्व मुखिया पवन कुमार सिंह, वैदपुर पंचायत के मुखिया राजीव रंजन आदि का कहना है कि जब तक जिलानी पथ में जिला प्रशासन पुलिस शिविर नहीं खोल देती अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाना संभव नहीं है. चूंकि यहां से शंभुगंज थाना की दुरी करीब 15 किमी पड़ती है. ऐसे में किसी भी अपराधिक घटना पर पुलिस समय पर नहीं पहुंच पाती है. साथ ही सीमावर्ती थाना तारापुर के भी अपराधी अपना सुरक्षित जोन समझकर जिलानी पथ के किनारे ही जमे रहते हैं, जो मौका पाकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर आसानी से बच निकलते हैं.

Next Article

Exit mobile version