किसानों ने किया सड़क जाम

* डीलर की मनमानी के खिलाफ किसानों का फूटा आक्रोशबांका : किसानों के बीच मूंग के बीज का सही वितरण नहीं होने को लेकर किसानों ने सड़क जाम कर दिया. किसान चंद्रशेखर यादव, फंटूश यादव, राम पाल यादव, शशि कुमार, शेखर मांझी आदि ने बताया कि सरकार के द्वारा इस वक्त मूंग के बीच का […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 16, 2013 1:30 PM

* डीलर की मनमानी के खिलाफ किसानों का फूटा आक्रोश
बांका : किसानों के बीच मूंग के बीज का सही वितरण नहीं होने को लेकर किसानों ने सड़क जाम कर दिया. किसान चंद्रशेखर यादव, फंटूश यादव, राम पाल यादव, शशि कुमार, शेखर मांझी आदि ने बताया कि सरकार के द्वारा इस वक्त मूंग के बीच का वितरण किया जा रहा है, लेकिन डीलर की मनमानी से किसानों के बीच मूंग का वितरण नहीं किया जा रहा है.

किसानों ने बताया कि जमीन के रशीद के मुताबिक एसएमएस मूंग की मात्र तय कर किसानों को डीलर के पास भेजते हैं. लेकिन डीलर राज कुमार अग्रवाल एसएमएस की लिखावट को काट कर जरूरत का आधा हिस्सा ही किसान को उपलब्ध कराते हैं. बुधवार को जब किसानों ने इस बात का विरोध किया तो डीलर और उसके गुर्गे के द्वारा किसानों के साथ मारपीट की गयी, जिसमें कई किसान घायल हो गये.

घायल किसान हरिबोल यादव ने बताया कि विरोध करने पर डीलर ने उसके साथ मारपीट की. वहीं घायल किसान सुनील कुमार ने बताया कि एसएमएस ने आठ किलो मूंग देने के लिए आदेश निर्गत किया था लेकिन डीलर ने उसे मात्र चार किलो दिया. जिसका विरोध करने पर डीलर ने उसके साथ मारपीट की.

किसानों के साथ मारपीट होने पर उपस्थित आक्रोशित किसानों ने अलीगंज चौंक को जाम कर दिया. सूचना मिलते ही मौके पर थानाध्यक्ष एके राय पहुंच कर किसानों को समझा कर मामले को शांत कराया. लेकिन किसान अब भी आक्रोशित हैं और जिलाधिकारी से मिल कर इसकी शिकायत करने की बात कह रहें थे. वहीं थानाध्यक्ष एके राय ने बताया कि एसएमएस को मौके पर उपस्थित रह कर मूंग का वितरण कराना चाहिए जिससे की डीलरों की मनमानी नहीं हो सके.

Next Article

Exit mobile version