जलछाजन सचिवों ने सेवा विस्तार की लगायी गुहार

बांका : जिला भूमि संरक्षण विभाग के अंतर्गत पंचायत स्तर पर बहाल जलछाजन सचिवों ने डीएम से अपनी सेवा विस्तार की गुहार लगायी है. इस बावत बुधवार को जिले के दर्जन भर सचिवों ने डीएम को आदेवन देकर सेवा विस्तार की बात रखी है. सचिवों ने कहा कि पूर्व में 31 मार्च 2020 तक सेवा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 21, 2019 8:01 AM

बांका : जिला भूमि संरक्षण विभाग के अंतर्गत पंचायत स्तर पर बहाल जलछाजन सचिवों ने डीएम से अपनी सेवा विस्तार की गुहार लगायी है. इस बावत बुधवार को जिले के दर्जन भर सचिवों ने डीएम को आदेवन देकर सेवा विस्तार की बात रखी है. सचिवों ने कहा कि पूर्व में 31 मार्च 2020 तक सेवा विस्तार हुआ है. जिसमें पुन: सेवा विस्तार की जरुरत है. कहा कि अगर सेवा विस्तार नहीं होता है तो जिले के सैकड़ों पंचायत सचिव बेरोजगार हो जायेंगे.

इससे उनके परिवार पर असर पड़ेगा. जबकि सचिवों द्वारा पंचायत के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन किया गया है. जिसकी सेवा को देखते हुए सेवा विस्तार किये जाने की बात कही गयी है. इस मौके पर सचिव सुनील यादव, प्रदीप कुमार, कामेश्वर यादव, संतोष कुमार दास, नीरज सिंह, राजेश कुमार पांडेय, सचिन कुमार, हर्ष कुमार, राजगीर साह, जीतेंद्र कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version