बेलहर उपचुनाव: जातीय समीकरण में उलझा विधायक का ताज

सुभाष वैद्य बांका : बेलहर विधानसभा उपचुनाव की बिसात बिछ चुकी है. हालांकि, यहां चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे हुए हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला राजद व जदयू के बीच बताया जा रहा है. कभी राजद का गढ़ माने जाने वाला इस विधानसभा सीट पर विगत तीन चुनाव से जदयू का कब्जा है. जदयू चौथी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 14, 2019 8:19 AM
सुभाष वैद्य
बांका : बेलहर विधानसभा उपचुनाव की बिसात बिछ चुकी है. हालांकि, यहां चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे हुए हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला राजद व जदयू के बीच बताया जा रहा है. कभी राजद का गढ़ माने जाने वाला इस विधानसभा सीट पर विगत तीन चुनाव से जदयू का कब्जा है.
जदयू चौथी बार चुनाव जीतने के फिराक में है. वहीं, राजद अपनी पुरानी खोयी ताकत को वापस करने में जुटा है. चुनाव में मुद्दा गौण हो गया है. बेलहर विधानसभा में चांदन, बेलहर व फुल्लीडुमर प्रखंड शामिल हैं. उपचुनाव में जातीय समीकरण पर प्रत्याशी अपना भाग अजमा रहे हैं.
मुख्य रूप से यादव बहुल विधानसभा क्षेत्र में दोनों प्रमुख दल के प्रत्याशी भी यादव समाज से हैं. ऐसे में यहां का चुनाव दिलचस्प मोड़ पर आकर खड़ा हो गया है. इस चुनाव में सांसद के भाई लालधारी यादव जयदू प्रत्याशी के रूप चुनाव मैदान में हैं. इनका मुकाबला राजद प्रत्याशी रामदेव यादव से है. जातीय समीकरण की बात करें, तो यादवों की वोट में बिखराव लाजमी है.
1952 – 1957 : पीरो मांझी, इंडियन नेशनल कांग्रेस
1957 – 1962 : मुंसा मुर्मू, इंडियन नेशनल कांग्रेस
1952 – 1962 : यह कटोरिया सह बेलहर विधानसभा संयुक्त विधानसभा था.
1962 – 1967 : राघवेंद्र नारायण सिंह, इंडियन नेशनल कांग्रेस
1967 – 1969 : सीपी सिंह, सोशलिस्ट पार्टी
1969 – 1972 : चतुर्भुन प्रसाद सिंह, सोशलिस्ट पार्टी
1972 – 1977 : शकुंतला देवी, इंडियन नेशनल कांग्रेस
1977 – 1980 : चतुर्भुन प्रसाद सिंह, जनता पार्टी
1980 – 1985 : चंद्र मोलेश्वर सिंह, निर्दलीय
1985 – 1990 : सियाराम राम राय, इंडियन नेशनल कांग्रेस
1990 – 1995 : चंद्र मोलेश्वर सिंह ललन, इंडियन नेशनल कांग्रेस
1995 – 2000 : रामदेव यादव, जनता दल
2000 – 2005 : रामदेव यादव, राष्ट्रीय जनता दल
2005 – 2010 : जनार्नद मांझी, जदयू
2010 – 2015 : गिरिधारी यादव, जदयू
2015 – गिरिधारी यादव, जदयू, (इस्तीफा)

Next Article

Exit mobile version