कोलकाता से एक करोड़ रुपये के हीरा चोरी मामले में बिहार से एक गिरफ्तार

बांका : बिहार में बांका जिले के पथलकडिया गांव से पुलिस ने कोलकाता से एक करोड़ रुपये के हीरा चोरी मामले में सोमवार को एक आरोपी को धर दबोचा. बांका नगर थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि कोलकाता से आयी पुलिस की एक टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से पथलकडिया गांव से उक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2019 7:06 PM

बांका : बिहार में बांका जिले के पथलकडिया गांव से पुलिस ने कोलकाता से एक करोड़ रुपये के हीरा चोरी मामले में सोमवार को एक आरोपी को धर दबोचा. बांका नगर थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि कोलकाता से आयी पुलिस की एक टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से पथलकडिया गांव से उक्त चोरी के आरोप में कैलाश यादव नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

उन्होंने बताया कि कैलाश पर कोलकाता के साल्टलेक सिटी के व्यवसायी विकास जैन के घर से तीन दिन पहले करीब एक करोड़ रुपये के हीरा चोरी का आरोप है. चोरी की वारदात के बाद से कैलाश जैन के घर से फरार था. राकेश ने बताया कि इस संबंध में विकास जैन ने अपने घर नौकर के तौर पर काम करने वाले कैलाश के खिलाफ साल्टलेक सिटी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.