#Bihar : छात्रा को शादी का झांसा दे शिक्षक ने तीन साल तक किया यौन शोषण, कराया गर्भपात

बांका : शंभुगंज थाना क्षेत्र में गुरु-शिष्य के रिश्ते को एक शिक्षक ने शर्मसार कर दिया. शिक्षक ने अपनी छात्रा को शादी का झांसा देकर तीन साल तक उसका याैन शोषण किया. इतना ही नहीं गर्भवती होने पर छात्रा का गर्भपात भी करवा दिया. इस बाबत पीड़िता ने शुक्रवार को महिला थाना पहुंच आवेदन दिया.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2018 2:02 PM

बांका : शंभुगंज थाना क्षेत्र में गुरु-शिष्य के रिश्ते को एक शिक्षक ने शर्मसार कर दिया. शिक्षक ने अपनी छात्रा को शादी का झांसा देकर तीन साल तक उसका याैन शोषण किया. इतना ही नहीं गर्भवती होने पर छात्रा का गर्भपात भी करवा दिया. इस बाबत पीड़िता ने शुक्रवार को महिला थाना पहुंच आवेदन दिया.

आवेदन के मुताबिक छात्रा शंभुगंज पौकरी निवासी मंटू कुमार उर्फ सुदर्शन के पास ट्यूशन पढ़ने जाया करती थी. मंटू ने शादी का झांसा देकर ट्यूशन पढ़ाने के दरम्यान छात्रा के साथ जबरन शारीरिक संबंध स्थापित कर लिया. शिक्षक ने कहा कि वह उससे शादी करेगा. इसके बाद उससे लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा. इतना ही नहीं छात्रा जब शिक्षक के घर जाती थी तो आरोपित शिक्षक की मां व नानी घर के बाहर दरवाजे पर टहलती रहती थी कि कोई पूछे तो बता सके कि यहां कोई लड़की नहीं है.

पढ़ाई पूरी होने के बाद भी वह लगातार मंटू के घर जाया करती थी. वहां न केवल वह पढ़ती थी, बल्कि शिक्षक का साक्षरता से संबंधित रजिस्टर कार्य भी करती थी. इसी दौरान वह गर्भवती हो गयी. आनन-फानन में उसका तारापुर में गर्भपात करवा दिया. जब शादी के लिए शिक्षक को कहा गया, तो उसने 2017 के बाद शादी करने की बात कही. 2018 आ जाने के बाद भी वह शादी से इंकार करने लगा. जब दबाव दिया तो, आरोपित शिक्षक ने अपना तीनों मोबाइल नंबर बंद कर लिया.

इस संबंध में महिला थानाध्यक्ष मणि कुमारी ने बताया कि आवेदन को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद दोषी शिक्षक पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी.