भवनहीन सरकारी स्कूल को पास के विद्यालय में किया जायेगा मर्ज

सुविधाविहीन विद्यालय को एक किलोमीटर के दायरे में किया जाना है मर्ज बांका : भवनहीन व सुविधाविहीन विद्यालय को पास के सरकारी विद्यालय में मर्ज किया जायेगा. राज्य से इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश आ चुका है. साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी को समुचित कार्रवाई करने की भी बात कही गयी है. निर्देश के आलोक […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 15, 2017 4:44 AM

सुविधाविहीन विद्यालय को एक किलोमीटर के दायरे में किया जाना है मर्ज

बांका : भवनहीन व सुविधाविहीन विद्यालय को पास के सरकारी विद्यालय में मर्ज किया जायेगा. राज्य से इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश आ चुका है. साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी को समुचित कार्रवाई करने की भी बात कही गयी है. निर्देश के आलोक में सभी प्रखंड में भवनहीन प्राथमिक व मध्य विद्यालय को चिह्नित करने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. अबतक 52 ऐसे विद्यालय को चिह्नित किया है गया, जो भवनहीन है. जल्द ही रिपोर्ट प्रतिवेदित कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी.
इसके अलावा भी कई ऐसे विद्यालय हैं, जो पुरी तरह जर्जर व असुविधा से घिरी हुयी है. ऐसे विद्यालय को भी दूसरे सरकारी विद्यालय में शिफ्ट करने की कवायद शुरू कर दी गयी है. जानकारी के मुताबिक भवनहीन व जर्जर विद्यालय को एक किलोमीटर परिक्षेत्र में अवस्थित सरकारी विद्यालय में मर्ज या शिफ्ट करने की बात कही गयी है. मर्ज करने के बाद संबंधित विद्यालय का अस्तित्व पूरी तरह समाप्त हो जायेगा.
ज्ञात हो कि जिले में कई दर्जन विद्यालय ऐसे भी हैं, जिसके लिए जमीन उपलब्ध नहीं है. नतीजन, पेड़ के नीचे, सामुदायिक भवन व निजी मकान में विद्यालय संचालन हो रहा है. विभाग ने इसपर कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए ऐसे किसी भी स्थान पर विद्यालय संचालन पर रोक लगादी है.
भवनहीन व जर्जर विद्यालय को एक किलोमीटर के अंदर अवस्थित सरकारी विद्यालय में शिफ्ट करने से संबंधित दिशा-निर्देश प्राप्त हुआ है. सभी बीइओ को निर्देश के आलोक में कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया है.
अनिल कुमार शर्मा, डीइओ

Next Article

Exit mobile version