बेलहर में हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

बांका/बेलहर : एसपी चंदन कुमार कुशवाहा के निर्देश पर थाना क्षेत्र के हार्डकोर नक्सली दिनेश दास को बेलहर पुलिस, सीआरपीएफ एवं एसएसबी जवानों ने धौरी पंचायत अंतर्गत कुरावा गांव से गिरफ्तार किया है. इसके ऊपर बांका एडीजे -1 कोर्ट में एसटी नंबर 636/10 धारा 25 (1-बी) ए 26/35 आर्म्स एक्ट 3/4 /5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 17, 2017 2:45 PM
बांका/बेलहर : एसपी चंदन कुमार कुशवाहा के निर्देश पर थाना क्षेत्र के हार्डकोर नक्सली दिनेश दास को बेलहर पुलिस, सीआरपीएफ एवं एसएसबी जवानों ने धौरी पंचायत अंतर्गत कुरावा गांव से गिरफ्तार किया है.
इसके ऊपर बांका एडीजे -1 कोर्ट में एसटी नंबर 636/10 धारा 25 (1-बी) ए 26/35 आर्म्स एक्ट 3/4 /5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं 17 सीएलए एक्ट के तहत कुर्की जब्ती का वारंट था, जो कई माह से फरार चल रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार हार्डकोर नक्सली तेलिया कुमरी पंचायत के बगधसबा गांव का रहने वाला है, जो कुछ वर्षों से अपने परिवार के साथ कुरावा में रह रहा है. दिनेश की गिरफ्तारी में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी राजकिशोर सिंह, सुईया से एसएसबी के इंस्पेक्टर पीके मंडल, अजीत बोरा, बेलहर से सीआरपीएफ इंस्पेक्टर देवनंद सिंह यादव, पुअनि जगनारायण राय के अलावा सीआरपीएफ एवं एसएसबी के जवान शामिल थे. पुलिस ने गिरफ्तार नक्सली को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version