दशहरा: पटना के पंडाल समितियों के लिए खुशखबरी- नगर निगम के तरफ से दी जाएगी पुरस्कार, आपको करना होगा बस ये

पटना में स्वच्छ पंडाल प्रतियोगिता आयोजित किया जा रहा है. शहर के सबसे अच्छे पंडाल को पटना नगर निगम की ओर से पुरस्कार मिलेगा. इसके लिए शर्त रखे गए हैं.

By Prabhat Khabar Print Desk | September 27, 2022 7:32 PM

पटना. पटना नगर निगम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के लिए शहर में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में पटना में दुर्गा पूजा में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. सभी पूजा पंडालों को इससे जोड़ने के लिए स्वच्छ पंडाल प्रतियोगिता आयोजित किया जा रहा है. शहर के सबसे अच्छे पंडाल को निगम की ओर से पुरस्कार मिलेगा.

करना होगा रजिस्ट्रेशन

पटना शहर के सभी पूजा पंडाल इसमें भाग ले सकते है. पंडालों को रजिस्ट्रेशन के लिए अपने अपने अंचल कार्यालय एवं कार्यपालक पदाधिकारियों के पास आवेदन देना होगा. सभी पंडालों को यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी नियमों का पालन किया जाएगा. सभी नियम रजिस्ट्रेशन करने के समय ही पूजा पंडालों को नगर निगम के तरफ से उपलब्ध करवा दिया जाएगा.

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कई मापदंड रखे गए है. जिसके अतर्गत कई बिन्दुओं का पालन करना होगा.

  • पंडाल में 3 बिन ( डस्टबीन) की उपलब्धता

  • सिंगल यूज प्लास्टिक के बदले पुन: उपयोग वाले मेटेरियल का उपयोग

  • पीने के पानी की पंडाल के आयोजकों द्वारा व्यवस्था

  • पंडाल के पास 500 मी सीमा में मोबाईल शौचालय का प्रबंधन

  • पंडाल से उत्पन्न गीले कचरे से कंपोस्ट

  • पंडाल के आस पास स्वच्छता बनाए रखें

  • प्लास्टिक दानव का अंत

  • स्वच्छता कॉनर्र आदि का निर्माण

इसके साथ ही अन्य कई कैटेरिया भी रखी गई हैं. जिसके लिए पूजा पंडाल वालों को पटना नगर निगम के अंचल कार्यालय से संपर्क करना होगा.

रजिस्ट्रेशन के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें

  • कंकड़बाग एवं बांकीपुर अंचल – 9264447416

  • पाटलिपुत्र अंचल – 9264447414

  • नूतन अंचल – 9264447413

  • आजिमाबाद अंचल – 9264447415

  • पटना सिटी अंचल – 9264447418

जिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि

स्वच्छ पंडाल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सभी पंडाल वालों को अपने अंचल में रजिस्ट्रेशन करना होगा.

  • रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 28-09-2022

पटना में दुर्गापूजा को लेकर प्रशासन मुस्तैद

बता दें कि दुर्गापूजा की शुरुआत सोमवार से हो गयी है. दो सालों बाद बगैर प्रतिबंध के लोग इस बार दुर्गापूजा व दशहरा के सामूहिक आयोजनों में भाग लेंगे. उत्साह के इस पर्व में किसी तरह का कोई खलल पैदा न हो इसके लिए पटना पुलिस लगभग तैयारी कर ली है. सुरक्षा व्यवस्था से लेकर मार्ग परिवर्तन और भीड़ कंट्रोल करने के लिए विशेष तैयारी की गयी है.

Next Article

Exit mobile version