अंचल सम्मेलन की तैयारी में जुटे कार्यकर्ता
12 व 13 मई को हसपुरा में होगा आयोजन
हसपुरा.
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से आगामी 12 व 13 मई को हसपुरा में 34 वां अंचल सम्मेलन का आयोजन होना है. इसकी तैयारी में कार्यकर्ता जुट गये हैं. इसकी जानकारी अंचल सचिव अधिवक्ता चंद्रशेखर सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता टोली बनाकर गांव-गांव में पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं को सम्मेलन में शामिल होने के लिए न्योता दे रहे हैं. अंचल सचिव अधिवक्ता चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि 2025 भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का शताब्दी व सम्मेलनों का वर्ष है. 21 से 25 सितंबर तक पार्टी की 25 वां महाधिवेशन चंडीगढ़ में व राज्य सम्मेलन पटना में, 12 व 13 मई को हसपुरा में, 30 व 31 मई को जिला सम्मेलन रफीगंज में अंचल सम्मेलन है. सम्मेलन शुभारंभ के पहले हसपुरा बाजार में रैली निकाली जायेगी. उन्होंने बताया कि सम्मेलन स्थल कॉ रामशरण यादव नगर व सम्मेलन कॉ श्रवण कुमार कक्ष में होगा. सम्मेलन का मुख्य वक्ता एआइएसएफ के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव कॉ विजेंद्र केशरी होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
