आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में करें समयबद्ध कार्रवाई

75 प्रतिशत कर दिया गया है मतदाता पर्ची का वितरण

By Prabhat Khabar Print | May 18, 2024 2:35 PM

औरंगाबाद शहर. काराकाट लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक व निर्वाचन व्यय प्रेक्षक ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम श्रीकांत शास्त्री, एसपी स्वप्ना जी मेश्राम तथा औरंगाबाद जिले के काराकाट संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सहायक निर्वाची पदाधिकारी, चुनाव कार्यों के सफल निबटारा के लिए गठित कोषांगों के वरीय एवं नोडल पदाधिकारी के साथ समाहरणालय सभा कक्ष में बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उन्होंने सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी से निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा. कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों से चुनाव प्रबंधन से जुड़े प्रत्येक पहलू की बिंदुवार जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी से प्रशिक्षण के बारे में पूछा गया. नोडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मतदान कर्मियों एवं माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण 22 मई तथा सेक्टर पदाधिकारियों का प्रशिक्षण 24 मई को कराया जायेगा. प्रेक्षक द्वारा मतगणना कर्मियों, माइक्रो ऑब्जर्वर समेत सभी मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण व्यवस्थित तरीके से आयोजित करने का निर्देश दिया गया. डाक मत पत्र कोषांग के नोडल पदाधिकारी से 85 वर्ष से अधिक उम्र और दिव्यांगों के लिए घर पर मतदान की सुचारु प्रक्रिया और चुनाव ड्यूटी, आवश्यक कर्तव्यों और सेवा मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी. उनसे पोल्ड डाक मत पत्र वज्र गृह में रखवाने की प्रक्रिया एवं उसे सासाराम में भेजने की व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये. पेड न्यूज पर रखे नजर, मतदाता जागरूकता पर चर्चा बैठक में एमसीएमसी पेड न्यूज के नोडल पदाधिकारी से अभ्यर्थी का पेड न्यूज तथा एडवरटाइजमेंट को सभी पेपर या टीवी चैनल के माध्यम से गहनतापूर्वक देखने के लिए कहा. यह जानकारी भी प्राप्त की गयी कि उसे आरओ के पास कैसे भेजा जाता हैं. स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी से मतदाता को जागरूक करने के बारे में पूछा गया. नोडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कई तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. प्रभात फेरी, रैली, रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिता,मैराथन दौड़, चुनावी संबंधित जिंदल सॉन्ग बजाकर तथा बूथ स्तर पर टीम बनाकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. जीविका दीदी, सेविका, टोला सेवक तथा आशा कार्यकर्ता के माध्यम से मतदाताओं को घर-घर जाकर जागरूक किया जा रहा है. कम वीटीआर वाले बूथों पर जाकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए अपील की जा रही हैं. डीएम द्वारा बताया गया कि इस बार मतदाताओं को घर-घर जाकर जागरूक कराए जाने से पिछली बार की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक मतदान में वृद्धि के साथ 60 प्रतिशत तक मतदान करवाने का लक्ष्य है. महिला पुलिस के लिए शौचालय बनवाने का निर्देश प्रेक्षकों द्वारा एसएसटी चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्ति महिला पुलिस बल के लिए शौचालय बनवाने का निर्देश दिया गया. उन्होंने अधिकारियों से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों में समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा. मतदान दिवस के पूर्व मतदाता सूचना पर्चियों का वितरण करने का निर्देश दिया गया. डीएम द्वारा बताया गया कि पिछला विधानसभा चुनाव में 98 प्रतिशत तक मतदाता पर्ची वितरण कर दिया गया था. इस बार जो मतदाता घर में उपलब्ध रहेंगे, उन्हीं को मतदाता पर्ची वितरण करने का का निर्देश दिया गया है. अभी तक 75 प्रतिशत मतदाता पर्ची का वितरण कर दिया गया है. मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी मतदान केंद्रों के बाहर कतार में इंतजार कर रहे मतदाताओं के लिए पीने का पानी, शेड, शामियाना की सुविधाएं और बैठने की उचित व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी. अन्य कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों से चुनाव प्रबंधन से जुड़े प्रत्येक पहलू की बिंदुवार जानकारी ली गई और और संबंधित नोडल पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा -निर्देश दिया गया. मौके पर अपर समाहर्ता ललित रंजन भूषण, अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी जय प्रकाश नारायण मंडल, सदर एसडीओ संतन कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी मो गजाली,जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला भूर्जन पदाधिकारी, सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी तथा जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version