पंचायत समिति सदस्य ने गली को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए उठायी मांग

अंछा गांव में आम रास्ता को अतिक्रमणमुक्त कराने की मांग

By SUJIT KUMAR | April 13, 2025 7:50 PM

दाउदनगर.

अंछा पंचायत की पंचायत समिति सदस्य छाया कुमारी ने सीओ को आवेदन देकर अंछा गांव में आम रास्ता को अतिक्रमणमुक्त कराने की मांग की है. आवेदन में कहा गया है कि थाना नंबर 51, खाता संख्या 555, खेसरा संख्या 712, रकबा 0.45 डिसमिल जमीन पर अतिक्रमण मुक्त करने के लिए उच्च न्यायालय पटना में एक रिट याचिका दायर किया गया था. पटना उच्च न्यायालय के आदेशानुसार, अंचल अधिकारी ने अतिक्रमण वाद द्वारा अपने दल- बल के साथ आधा- अधूरा अतिक्रमण मुक्त कराया गया था. तीन लोगों द्वारा बाउंड्री, नाद, ओटा, सीढ़ी तथा गाय बांध कर गली को अतिक्रमण कर लिया गया है. उक्त व्यक्तियों के कारण अन्य लोग भी आम रास्ता का अतिक्रमण करने में लगे हैं. आवेदन में कहा गया है कि खाता संख्या 47 ,खेसरा संख्या 418 ,रकबा 0.15 डिसमिल पर भी तीन लोगों द्वारा आम रास्ता का अतिक्रमण किया गया है. उन्होंने आम रास्ता को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है. आवेदन की प्रतिलिपि थानाध्यक्ष को भी दी गयी है. सीओ शैलेंद्र कुमार यादव ने बताया कि पंचायत समिति सदस्य का आवेदन मिला है. इसमें कार्रवाई की जा रही है. दोनों अमीन को मापी का आदेश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है