Aurangabad News : होली गीत पर झूमते रहे लोग, उड़े रंग-गुलाल

Aurangabad News : शाहपुर मुहल्ला स्थित वार्ड 27 के बांध पर होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | March 9, 2025 5:32 PM

औरंगाबाद ग्रामीण़ शहर के शाहपुर मुहल्ला स्थित वार्ड नंबर 27 के बांध पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के तौर पर काराकाट सांसद राजाराम सिंह, पूर्व विधायक सुरेश मेहता, पिंटू मेहता, मौर्य आर्मी संगठन के संयोजक विकास कुमार वर्मा, बैरिया मुखिया प्रतिनिधि उपेंद्र कुमार, राजद जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुशवाहा समेत अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. अध्यक्षता पूर्व वार्ड पार्षद विजय मेहता व संचालन रविरंजन वर्मा ने किया. सांसद राजाराम सिंह को चांदी का मुकुट देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. सभी लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं. काराकाट सांसद ने आपसी सौहार्द के साथ होली मनाने की अपील की. वक्ताओं ने कहा कि होली आपसी भाईचारे का त्योहार है. होली ही एक ऐसा त्योहार है, जिसमें सभी लोग एक साथ मिलते-जुलते है. इस त्योहार के माध्यम से लोगों में प्यार और स्नेह बढ़ता है. होली हुड़दंग नहीं, बल्कि शांतिपूर्ण का त्योहार है. कलाकरों ने होली गीतों पर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. इस दौरान दिनेश मेहता, प्रकाश मेहता, राहुल कुमार, छोटू कुमार, उत्तम कुमार, विकास कुमार, चंदन कुमार, राजू कुमार, अरुण कुमार मौर्य, अजय मेहता, विनोद मेहता, गुप्तेश्वर मेहता, अतुल आनंद, नागेंद्र कुमार, राजमोहन वर्मा, एसके मेहता, संजीव कुशवाहा, अजित वर्मा, जयविजय मेहता, संतोष कुशवाहा, राहुल राज सिंटू समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है