पुरानी रंजिश में बर्थ डे पार्टी से लौट रहे युवकों पर फायरिंग

गोली लगने से एक रेफर

By Prabhat Khabar | May 18, 2024 2:35 PM

औरंगाबाद. रफीगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात बर्थ डे पार्टी से लौट रहे युवकों पर फायरिंग की गयी, जिसमें गोली लगने से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. प्राइमरी उपचार के बाद जख्मी युवक को रेफर कर दिया गया. जख्मी युवक पंकज कुमार रफीगंज के राजा बिगहा निवासी राजू चौधरी का पुत्र है. यह घटना गुलजार बाग व रतन खाप के बीच बधार में गुरुवार की रात हुई है. रफीगंज से गुरुवार की रात चरकुपा गांव में गौतम के घर एक बर्थ डे पार्टी में पंकज, अभिषेक, श्रवण कुमार शामिल होने गये थे. वहां से करीब रात साढ़े नौ बजे पैदल वापस लौट रहे थे. गांव से लगभग आधा किलोमीटर दूर आये ही थे कि बाइक से तीन अपराधी आये और गोलीबारी करने लगे, जिसमें पंकज कुमार को गोली लग गयी. फायरिंग करने के बाद अपराधी भाग गये. साथ में रहे साथियों ने पास के निजी क्लिनिक में जख्मी युवक का इलाज कराया. इसके बाद स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने गया रेफर कर दिया. सूचना मिलते ही रात में अपर थानाध्यक्ष कविता कुमारी, एसआई वर्षा कुमारी, कुशो कुमार, परमजीत मंडल, गोविंद मिश्रा, बबनजीत पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने शीघ्र अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की. जानकारी मिली कि पुलिस द्वारा रात में संदिग्ध लोगों के घर छापेमारी भी की. जख्मी युवक के साथ में रहे अभिषेक एवं श्रवण ने पुलिस को बताया कि सभी अपराधी पास के ही हैं और पहचानते भी हैं. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि कुछ माह पूर्व पंकज कुमार द्वारा बाइक की बिक्री की गयी थी, जिसमें पैसे की लेनदेन को लेकर मारपीट एवं फायरिंग की गयी थी. इस मामले में रफीगंज थाने में पंकज कुमार द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, जिसमें दो लोग जेल भी भेजे गए थे. इस घटना को इसी रंजिश का कारण बताया जा रहा है. इस मामले में जख्मी पंकज कुमार के बयान पर सुजीत कुमार यादव, रॉकी कुमार यादव, गुड्डू कुमार सहित पांच नामजद एवं तीन चार अज्ञात लोगों को आरोपित बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इधर, इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. साथ ही शहर में इस घटना की चर्चा भी जोरों पर है. वैसे पुलिस स्थिति पर नजर बनाये हुए है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version