विवाहिता की मौत मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज
पिता अखिलेश कुमार ने अपने बयान में कहा है कि उनकी बेटी ज्योति कुमारी की शादी 2020 में लव कुश कुमार के साथ हुई थी
गोह.
गोह थाना क्षेत्र के लोहड़ी गांव में विवाहिता ज्योति कुमारी की संदिग्ध मौत के मामले में मृतका के पिता अखिलेश कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए हत्या का आरोप लगाया है. मृतका के पति लव कुश कुमार, मां सुषमा देवी, पिता श्रवण कुमार व भाई अंकुश कुमार को आरोपित बनाया गया है. मृतका के पिता अखिलेश कुमार ने अपने बयान में कहा है कि उनकी बेटी ज्योति कुमारी की शादी 2020 में लव कुश कुमार के साथ हुई थी, लेकिन शादी के बाद से ही ज्योति को उसके पति और ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. अखिलेश कुमार ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की हत्या की गयी है और इसके लिए उसके पति और ससुराल वाले जिम्मेवार हैं. गोह थानाध्यक्ष मो इरशाद ने बताया की मृतका के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. पुलिस ने इस मामले में सबूत इकट्ठा करना और गवाहों के बयान दर्ज करना शुरू कर दिया है. जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
