Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 : पढ़े-लिखे हैं ओबरा विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रत्याशी, युवा भी हैं चुनाव मैदान में

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 : एक प्रत्याशी 36 आयु वर्ग के हैं, जबकि 40 से 50 आयु वर्ग के छह प्रत्याशी चुनाव मैदान में है.

By Prabhat Khabar | October 12, 2020 10:43 AM

दाउदनगर : ओबरा विधानसभा क्षेत्र से 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गये हैं और सभी प्रत्याशी पढ़े लिखे हैं. एक प्रत्याशी 36 आयु वर्ग के हैं, जबकि 40 से 50 आयु वर्ग के छह प्रत्याशी चुनाव मैदान में है.

सबसे कम उम्र के प्रत्याशी 36 वर्षीय जन अधिकार पार्टी( लोकतांत्रिक) के सुजीत कुमार हैं ,जिन्होंने स्नातक तक की शिक्षा ग्रहण की है. उनके बाद राजद के 40 वर्षीय ऋषि कुमार हैं ,जिन्होंने स्नातकोत्तर तक की शिक्षा ग्रहण की है.

लोजपा के प्रत्याशी 41 वर्षीय डॉ प्रकाश चंद्रा स्नातकोत्तर हैं और पीएचडी किये हुए हैं. 47 वर्षीय निर्दलीय प्रमोद सिंह चंद्रवंशी ने स्नातक तक की शिक्षा ग्रहण की है.

49 वर्षीय अखिल भारतीय हिंदू फारवर्ड ब्लाक (क्रांतिकारी) के उम्मीदवार रामरूप राजवंशी ने इंटर तक की शिक्षा ग्रहण की है.रालोसपा के 50 वर्षीय उम्मीदवार अजय कुमार ने स्नातक की शिक्षा ग्रहण की है.

स्वराज पार्टी (लोकतांत्रिक) के उम्मीदवार 51 वर्षीय सोमप्रकाश ने बीएससी तक की शिक्षा ग्रहण की है .जदयू के प्रत्याशी 53 वर्षीय सुनील कुमार ने स्नातक तक की शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ एमबीए किया है.

60 भारतीय सब लोग पार्टी के उम्मीदवार 60 वर्षीय राणा प्रताप सिंह स्नातकद्वय एवं विधि स्नातक हैं. वंचित समाज पार्टी के उम्मीदवार 61 वर्षीय रविंद्र नाथ शर्मा बीटेक किये हुये हैं.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version