Aurangabad News: दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत, दो घायल

Aurangabad News: ओबरा थाने के तेजपुरा व महादेवा गांवों के बीच हुई घटना

By AMIT KUMAR SINGH_PT | May 21, 2025 10:41 PM

औरंगाबाद/दाउदनगर. ओबरा प्रखंड के तेजपुरा व महादेवा गांव के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर एक बाइक पर सवार 28 वर्षीय युवक की मौत हो गयीं. वहीं, दूसरे बाइक पर सवार युवक व एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गये. मृत युवक की पहचान ओबरा थाना क्षेत्र के लबदना गांव निवासी राजेश राम के पुत्र विवेक कुमार के रूप में हुई है. घायल सत्येंद्र कुमार रोहतास जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र के बडीहा गांव का रहने वाला है. इस घटना में विवेक की चाची ज्ञानती आंशिक रूप से चोटिल हो गयी. घटना बुधवार की दोपहर की है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि विवेक घर से बाइक पर चाची ज्ञानती देवी को लेकर काम से दाउदनगर बाजार जा रहा था. वहीं, घायल सत्येंद्र कुमार बडीहा से बाइक से पत्नी के ननिहाल यानी मम ससुराल लबदना गांव जा रहा था. तेजपुरा व महादेवा गांवों के बीच दोनों बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इसमें बाइक सवार विवेक की चाची ज्ञानती देवी आंशिक रूप से घायल हुई. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. दुर्घटना भयावह होने के कारण मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति रही. स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल दाउदनगर पहुंचाया और घटना की सूचना परिजनों को दी. सूचना पर दोनों घायलों के बदहवास परिजन अनुमंडलीय अस्पताल दाउदनगर पहुंचे और घायलों का हाल जाना. जानकारी मिली कि अनुमंडलीय अस्पताल दाउदनगर के डॉक्टरों ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. परिजन दोनों को एंबुलेंस से सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां के डॉक्टरों ने विवेक का नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल सत्येंद्र को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने जैसे ही विवेक को मृत घोषित किया वैसे ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी गयी. सूचना पर नगर थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया. ओबरा थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि परिजनों द्वारा आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. घटना के बाद से परिवार वालों को रो-रोकर बुरा हाल है, तो वही गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है