Aurangabad News : आतंकवाद व हिंसा का दृढ़ता से विरोध करने की ली शपथ
Aurangabad News : कलेक्ट्रेट सहित अन्य कार्यालयों में मनाया गया आतंकवाद विरोधी दिवस
औरंगाबाद शहऱ गृह विभाग (विशेष शाखा) के निर्देशानुसार एवं जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के मार्गदर्शन में बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया. इस अवसर पर कलेक्ट्रेट के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा शपथ ली गयी कि वे भारत की अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा में अटूट विश्वास रखते हुए सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का दृढ़ता से विरोध करेंगे. साथ ही वे समाज के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव और आपसी समझ बनाये रखने तथा मानव मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली विघटनकारी शक्तियों से संघर्ष करने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे. कार्यक्रम में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सच्चिदानंद सुमन, जिला पंचायत राज पदाधिकारी इफ्तेखार अहमद, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी मो गजाली सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.
रफीगंज सीएचसी में स्वास्थ्य कर्मियों ने ली शपथ
रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आतंकवाद विरोधी दिवस पर मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा आतंकवाद का विरोध करने से संबंधित शपथ स्वास्थ्य कर्मियों ने ली. साथ ही आतंकवाद की लड़ाई में सेना के पराक्रम एवं कृतज्ञता का जाहिर की. इस दिन को मनाने का केवल एक ही उद्देश्य है युवाओं को आतंकवाद और हिंसा के रास्ते से दूर रहते हुए इसका विरोध करना. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि आतंकवाद दुनिया का सबसे गहरा जख्म होने के साथ-साथ मानवता का सबसे बड़ा दुश्मन माना जाता है. आतंकवादी ना तो धर्म देखता है और न ही समुदाय. इस मौके पर डॉ धनंजय कुमार, प्रखंड अनुश्रवण एवं मूल्यांकन सहायक विकास कुमार सिंह ,बड़ा बाबू सुनील कुमार, रूपेश कुमार चौधरी, राघवेंद्र नारायण, अकाउंटेंट राजेश कुमार, बीसीएम सन्नी कुमार, बीएमसी सुभाष कुमार, एएनएम रिंकी कुमारी, वैजयंती माला, प्रियंका कुमारी, एनीहोर, मोहम्मद मुमताज, नसीम अख्तर, रवींद्र कुमार, रंजीत कुमार, निर्भय कुमार, मोहम्मद अजहर, सत्येंद्र यादव, धनेश्वर मिस्त्री, रामप्रवेश सहित और स्वास्थ्य कर्मी शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
