Aurangabad News: शिक्षकों की समस्याओं को लेकर शिष्टमंडल मिला डीइओ से

Aurangabad News: डीइओ ने कहा कि इस पर दो-चार दिन के अंदर आपस में सहमति बनाकर शीघ्र इसका निबटारा किया जायेगा. द्वितीय और तृतीय एमएसपी का लाभ भी राघवेंद्र शर्मा बनाम बिहार सरकार के साथ निकाला जायेगा

By AMIT KUMAR SINGH_PT | May 20, 2025 9:40 PM

औरंगाबाद नगर. बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जिला शाखा औरंगाबाद का एक शिष्टमंडल जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिला. इस शिष्टमंडल वार्ता में संघ के जिलाध्यक्ष डॉ मधेश्वर सिंह, महासचिव नागेंद्र सिंह, राज्य उपाध्यक्ष नवल किशोर एवं बुधन सिंह के अलावा जिला सचिव उदय कुमार, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, रविंद्र किशोर, प्रदीप कुमार, अनिल कुमार, परवेज आलम, संजीव कुमार, रंजीत कुमार रत्ना, राजेश्वर सिंह आदि शामिल थे. कोषाध्यक्ष ने बताया कि शिष्टमंडल वार्ता बहुत ही सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न हुई. शिष्टमंडल वार्ता में राघवेंद्र शर्मा बनाम बिहार सरकार का मामला जोरदार तरीके से उठाया गया. डीइओ ने कहा कि इस पर दो-चार दिन के अंदर आपस में सहमति बनाकर शीघ्र इसका निबटारा किया जायेगा. द्वितीय और तृतीय एमएसपी का लाभ भी राघवेंद्र शर्मा बनाम बिहार सरकार के साथ निकाला जायेगा. विशिष्ट शिक्षकों का वेतन निर्धारण प्रपत्र पर प्रॉपर चैनल से यानी बीआरसी कार्यालय से स्थापना कार्यालय औरंगाबाद भेजी जायेगी और यहां से प्रपत्र प्रति हस्ताक्षरित होकर पुनः शिक्षकों को सौंपा जायेगा. इस संबंध में कार्यालय द्वारा पत्र निर्गत किया गया है. विशिष्ट शिक्षक का यून नंबर में जमा राशि भुगतान संबंधी स्पष्ट दिशा-निर्देश कार्यालय द्वारा जारी होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है