Aurangabad News: टूट कर बिखर गयी अंबा-मित्रसेनपुर सड़क, बढ़ी परेशानी

Aurangabad News: सड़क में उभर आये हैं खतरनाक गड्ढे, कभी भी हो सकती है बड़ी घटना

By AMIT KUMAR SINGH_PT | May 21, 2025 10:39 PM

कुटुंबा/अंबा. अंबा-नवीनगर मुख्य पथ में मुड़िला नहर मोड़ से मित्रसेनपुर बसौरा गांव की ओर जानेवाली पक्की सड़क टूट कर पूरी तरह बिखर गयी है. हाल में उक्त मार्ग अब पैदल चलने लायक नहीं रह गया है. सड़क पर बिछायी गयी गिट्टियां बिखर कर किनारे खेत में चली गयी हैं. जगह-जगह सड़क में खतरनाक गड्ढे उभर आये हैं. मुड़िला गांव के समीप बीच में लगा बिजली का पोल जानलेवा साबित हो रहा है. ऐसे में आवागमन करने में यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. साइकिल व बाइक सवार जर्जर पथ से होकर गुजरने में सहम रहे है. फोर व्हीलर के सवारी एनएच 139 पथ स्थित एरका सिंचाई कॉलोनी से होकर उत्तर कोयल नहर के रास्ते से उधर जाना पसंद कर रहे है. आये दिन जर्जर सड़क से गुजरने के दौरान अक्सर दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है. स्थानीय बुजुर्ग शिवशंकर पांडेय, कामता पांडेय, विजय कुमार सिंह, बासुदेव पांडेय व रामवचन दुबे आदि बताते हैं कि यह सड़क खासकर मित्रसेनपुर मुड़िला व बसौरा गांव के लिए मुख्य मार्ग है. इधर, बरहेता व मंझार पर आदि गांव के लोगो के लिए भी यही पथ सार्टकट रास्ता है. उधर, दधपा से होकर जाने में बतरे नदी का फांसला है. बरसात में यहीं सड़क से बरहेता गांव के ग्रामीणों का आवागमन होता है. अंबा से मित्रसेनपुर मोड़ तक सड़क की स्थिति बहुत हुी खराब है. उक्त पथ का निर्माण तकरीबन सात आठ साल पहले पूर्व एमजीएसवाइ के तहत कराया गया था. इसके बाद से लेकर आज तक विभाग द्वारा मेनटेनेंस नहीं कराया गया. मेनेटियस एजेंसी इसके बारे में भी किसी को जानकारी नहीं हुई है. संवेदक ने सड़क निर्माण से संबंधित बोर्ड लगाने से भी परहेज किया है.

बाइपास के रूप में होता है उपयोग

ऐसे में कहने के लिए तो यह ग्रामीण सड़क है, पर अंबा बाजार जाम होने की स्थिति में कभी-कभी बाइपास के रूप में प्रयोग किया जाता है. अंबा के नवीनगर रोड से हरिहरगंज की ओर जाने वाले फोर व्हीलर चालक चौक जाम होने पर उसे बाईपास के रूप में उपयोग करते हैं. स्थानीय ग्रामीण बताते हैं कि यह सड़क अंबा लघु नहर के तटबंध से होकर गुजरती है. जल संसाधन विभाग के लिए भी उक्त मार्ग बहुत ही उपयोगी है. वर्तमान में अंबा से मित्रसेनपुर तक धीरे धीरे कर शहर का रूप ले रहा है. बाजार के दर्जनो व्यवसायी मित्रसेनपुर में जाकर मकान बना लिए है. ऐसे में सड़क की अहमियत काफी बढ़ गयी है. श्याम नारायण पांडेय, अरूणजय पांडेय, अनिरुद्ध पांडेय, शिक्षक अली हसन, नरेंद्र कुमार व नंदलाल पासवान ने संबंधित विभाग का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते सड़क पर खाई को पाटकर मरम्मत कराने की मांग की है.

क्या बताते हैं अफसर

सभी ग्रामीण सड़कों को बेहतर करने के लिए सरकार द्वारा आवंटन प्राप्त हुआ है. उक्त ग्रामीण पथ पर उपर से पुनः एक लेयर देकर स्पेशल मरम्मत कराने के लिए डीपीआर तैयार किया गया है. शीघ्र ही टेंडर की प्रकिया पूरी की जायेगी. जिले के अन्य सड़कों का कायाकल्प होने वाला है. इसके लिए विभागीय कार्रवाई जारी है.

अरुण कुमार, कार्यपालक अभियंता, आरइओ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है