औरंगाबाद में आक्रोशितों ने मासूम की मौत के बाद ट्रक में लगायी आग

सुजीत कुमार सिंह... औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद जिले में आज सुबह तड़के ट्रकसेकुचलकर एक आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया. घटना के बाद आस-पास अफरा-तफरी मच गयी, इसी बीच कुछ लोगों ने ट्रक में आग लगा दी. वहीं दूसरी ओर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2017 1:35 PM

सुजीत कुमार सिंह

औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद जिले में आज सुबह तड़के ट्रकसेकुचलकर एक आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया. घटना के बाद आस-पास अफरा-तफरी मच गयी, इसी बीच कुछ लोगों ने ट्रक में आग लगा दी. वहीं दूसरी ओर घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस से भी लोगों की कहासुनी हुई. आक्रोशित लोगों को शांत करने के लिये पुलिस ने काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया. बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलिस को लोगों को शांत करने के लिये हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी. सूचना के बाद घटनास्थल पर वरीय पदाधिकारी पहुंच चुके हैं.

मृतक मासूम बच्चे का नाम अभिषेक बताया जा रहा है. वह देव थाना अंतर्गत जोधपुर गांव का रहने वाला बताया जाता है. घटना देव शहर के गोदाम के पास घटी है. जैसे ही यह घटना हुई आस-पास के सैकड़ों लोग घटनास्थल के पास एकत्रित हो गये और उन्होंने ट्रक में आग लगा दी. ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया है. वहीं दूसरी ओर घटना के बाद पुलिस ने इलाके की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया है.