आठ माह से नहीं मिला बिजली बिल

दाउदनगर (औरंगाबाद). आठ माह से बिजली बिल नहीं मिलने से दाउदनगर प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता काफी परेशान हैं. उपभोक्ताओं का कहना है कि शहरी क्षेत्र में बिजली बिल बंट जाता है, परंतु देहाती क्षेत्रों में बिजली बिल बांटने कोई नहीं जाता है. इससे उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने में काफी परेशानी हो […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 26, 2014 4:03 PM

दाउदनगर (औरंगाबाद). आठ माह से बिजली बिल नहीं मिलने से दाउदनगर प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता काफी परेशान हैं. उपभोक्ताओं का कहना है कि शहरी क्षेत्र में बिजली बिल बंट जाता है, परंतु देहाती क्षेत्रों में बिजली बिल बांटने कोई नहीं जाता है. इससे उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने में काफी परेशानी हो रही है. दाउदनगर प्रखंड के बल्हमा गांव निवासी केदार शर्मा, रामानंद शर्मा व पंकज शर्मा ने बताया कि अप्रैल माह में हम लोगों ने बिजली का कनेक्शन लिया था. परंतु, आज तक बिजली बिल नहीं मिल पाया है. इसके कारण हमलोग बिजली बिल जमा नहीं कर पा रहे हैं. बिजली विभाग हर माह सूद की राशि जोड़ कर बिजली बिल वसूलता है. आठ माह से बिजली बिल नहीं मिलने से हम लोग बिजली बिल जमा नहीं कर रहे हैं. उपभोक्ताओं ने बताया कि इसके लिए बिजली विभाग के पदाधिकारियों का ध्यान कई बार आकृष्ट कराया, परंतु अभी तक बिजली बिल नहीं मिल पाया है.

Next Article

Exit mobile version