”गरीबों के संघर्षों के लिए समर्पित है भाकपा माले”

स्मृति. चारु मजूमदार का मना शहादत दिवस, दी श्रद्धांजलि भाजपा-जदयू सरकार को बताया जनादेश का अपमान दाउदनगर अनुमंडल : भाकपा माले के संस्थापक व प्रथम महासचिव कॉमरेड चारु मजूमदार का शहादत दिवस पार्टी कार्यालय में मनाया गया. एक मिनट की मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. जिला सचिव जनार्दन प्रसाद सिंह ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 29, 2017 5:00 AM

स्मृति. चारु मजूमदार का मना शहादत दिवस, दी श्रद्धांजलि

भाजपा-जदयू सरकार को बताया जनादेश का अपमान
दाउदनगर अनुमंडल : भाकपा माले के संस्थापक व प्रथम महासचिव कॉमरेड चारु मजूमदार का शहादत दिवस पार्टी कार्यालय में मनाया गया. एक मिनट की मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. जिला सचिव जनार्दन प्रसाद सिंह ने कहा कि जनता का स्वार्थ, पार्टी का स्वार्थ के बुनियाद पर पार्टी की स्थापना 22 अप्रैल 1969 को की गयी थी.
लगभग 48 वर्षों में पार्टी पूरे देश में छा गयी है. यह पार्टी हजारों शहीदों के बुनियाद पर खड़ी है और आज भी हम शहादत दे रहे हैं. गरीबों के संघर्षों के लिए हम समर्पित हैं और पार्टी अनवरत बाधाओं को झेलते हुए अपने आंदोलन के बलबूते अपनी राजनीति को आगे बढ़ा रही है. वक्ताओं ने बिहार के ताजा राजनीतिक हालात की चर्चा करते हुए कहा कि जदयू का भाजपा के साथ जाना व सरकार गठन करना 2015 के जनादेश का अपमान है. लोकतंत्र की मांग है
कि पुनः चुनाव कराया जाना चाहिए. इस मौके पर प्रखंड सचिव मदन प्रजापत, टाउन सचिव बिरजू चौधरी, कामता यादव, राजकुमार भगत, संजय सिंह, भुवनेश्वर मेहता, लक्ष्मण भुइंया, पूर्व मुख्य पार्षद धर्मेंद्र कुमार प्रमुख रूप से मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version