ईदगाह व धार्मिक स्थलों की सफाई का निर्देश

ईद की तैयारी को लेकर मुख्य पार्षद ने की बैठक औरंगाबाद सदर : ईद को लेकर नगर पर्षद काफी गंभीर है़ इस पर्व को देखते हुए नगर की साफ-सफाई के साथ-साथ ईदगाहों की स्वच्छता पर दिया जा रहा है़ नगर पर्षद के तमाम सफाईकर्मियों को साफ-सफाई के लिए विशेष निर्देश दिये गये है़ं ये बातें […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 24, 2017 9:31 AM
ईद की तैयारी को लेकर मुख्य पार्षद ने की बैठक
औरंगाबाद सदर : ईद को लेकर नगर पर्षद काफी गंभीर है़ इस पर्व को देखते हुए नगर की साफ-सफाई के साथ-साथ ईदगाहों की स्वच्छता पर दिया जा रहा है़ नगर पर्षद के तमाम सफाईकर्मियों को साफ-सफाई के लिए विशेष निर्देश दिये गये है़ं ये बातें नगर पर्षद के मुख्य पार्षद उदय कुमार गुप्ता ने वार्ड पार्षदों के साथ बैठक के दौरान कही़
शुक्रवार को नगर पर्षद में हुई बैठक में नगर के प्रमुख वार्डों के प्रतिनिधि व पार्षद उपस्थित हुए.उन्हें मुख्य पार्षद ने वार्ड की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही़ उदय गुप्ता ने कहा कि मुसलिम समुदाय के पवित्र व धार्मिक स्थल की अच्छे से साफ-सफाई करायी जाये, ताकि ईद के दौरान स्वच्छ माहौल में लोग नमाज अदा कर सकें. इसके साथ नगर पर्षद के सफाईकर्मियों को सभी धार्मिक स्थलों के आसपास जमा कचरे व गंदगी को हटाने का निर्देश दिया़
इस दौरान बैठक में पूर्व मुख्य पार्षद प्रतिनिधि चुलबुल सिंह, फारूख अंसारी, ओमप्रकाश यादव, राहुल कुमार सहित अन्य उपस्थित थे़
ईदगाहों पर पानी टैंकर की रहेगी सुविधा
ईद पर्व केे दौरान शहर में बिजली, पानी व साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया है़ मुख्य पार्षद ने कहा कि ईद पर्व के मौके पर खासकर बिजली, पीने की पानी और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है़

Next Article

Exit mobile version