Bihar: औरंगाबाद में बाइक से स्कूल जा रहे शिक्षक दंपति को पिकअप ने कुचला, दोनों की मौके पर मौत

Bihar Accident News: बिहार के औरंगाबाद में एक भीषण सड़क हादसे में शिक्षक दंपति की मौत हो गयी. एक पिकअप ने बाइक सवार दंपति को कुचल दिया जिससे दोनों की मौत मौके पर हो गयी.

By Prabhat Khabar Print Desk | August 17, 2022 11:14 AM

औरंगाबाद में एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. घटना औरंगाबाद- पटना रोड एनएच 139 की है जहां शंकरपुर पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक पर सवार शिक्षक दंपति को रौंद दिया. दोनों की मौत मोके पर ही हो गयी. घटना बुधवार की सुबह की है. पुलिस ने शवों को जब्त कर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया.

औरंगाबाद- पटना रोड एनएच 139 पर बुधवार को शंकरपुर पेट्रोल पंप के पास अचानक तेज रफ्तार से आ रही एक पिकअप ने बाइक सवार दंपति को रौंद दिया. बाइक पर शिक्षक दंपति सवार थे. जिनकी पहचान ओबरा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी शिक्षक अशोक पासवान और उनकी शिक्षिका पत्नी बसंती देवी के रूप में की गयी है. दोनों की मौत इस हादसे में हो गयी. जिसके बाद घर में कोहराम मचा है.

मिली जानकारी के अनुसार अशोक पासवान लखडीहरा विद्यालय में पदस्थापित थे, जबकि उनकी पत्नी बसंती देवी खराटी विद्यालय में पदस्थापित थीं. बताया जा रहा है कि बुधवार को दोनों एक ही साथ बाइक पर बैठकर विद्यालय जाने के लिए घर से निकले थे. अशोक पासवान अपनी पत्नी को पहले विद्यालय छोड़ने के लिए जा रहे थे .इसी क्रम में शंकरपुर पेट्रोल पंप के पास सड़क पर पिकअप ने उन्हें रौंद दिया.

घटना के बाद आस-पास के लोगों ने दोनों को जिंदा समझकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इधर ओबरा थाना अध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों के हवाले कर दिया.

(इनपुट: औरंगाबाद से सुजीत सिंह)

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version