सोन नदी में नहाने गये एक ही परिवार के चार बच्चों की डूबने से मौत

सोन में स्नान करने के दौरान एक ही परिवार के चार बच्चों की डूबने से मौत हो गयी. चारों बच्चे नदी में स्नान करने गये थे, तभी एक बच्चे की चप्पल पानी में गिरकर बहने लगी. चप्पल छानने के क्रम में एक-एक कर बच्चे डूबते गये.

By Prabhat Khabar | July 13, 2020 11:39 AM

अरवल : सोन में स्नान करने के दौरान एक ही परिवार के चार बच्चों की डूबने से मौत हो गयी. चारों बच्चे नदी में स्नान करने गये थे, तभी एक बच्चे की चप्पल पानी में गिरकर बहने लगी. चप्पल छानने के क्रम में एक-एक कर बच्चे डूबते गये. मल्हीपट्टी निवासी गौहर अली के घर के चार बच्चे रविवार की सुबह स्नान करने गये थे. काफी देर बाद बच्चों की खोजबीन शुरू हुई. किसी ने बताया कि सभी सोन की तरफ गये हैं.

उनके साथ स्नान करने गये पड़ोस के बच्चे नदी की तरफ से लौट रहे थे, उन सभी ने बताया कि चार बच्चे डूबे हुए हैं. उसके बाद लोगों का हुजूम उन्हें खोजने के लिए निकल पड़ा. गोताखोर की मदद से सभी शवों को नदी से निकाला गया. मृतकों में गौहर अली के पुत्र असगर अली (7 वर्ष), पुत्री अलिसा परवीन (9 वर्ष), भांजी साइमा परवीन (10 वर्ष) व भांजा जैद आलम (12 वर्ष) शामिल हैं. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद सभी शवों को परिजनों को सौंप दिया. बीडीओ सुशील ने मृतक के परिजनों को 20-20 हजार रुपये का चेक प्रदान किया.

Next Article

Exit mobile version