Ara News : बीमारी से ग्रसित मृत युवक के शव की तीसरे दिन हुई शिनाख्त
सदर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में मंगलवार को बीमारी से ग्रसित मृत युवक के शव की तीसरे दिन शिनाख्त हुई.
आरा. सदर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में मंगलवार को बीमारी से ग्रसित मृत युवक के शव की तीसरे दिन शिनाख्त हुई. उसकी पहचान टाउन थाना क्षेत्र के मंसा पांडेय बाग वार्ड नंबर-10 निवासी भोला साह के 38 वर्षीय पुत्र संतोष साह के रूप में हुई है. इधर, मृतक के बेटे जय कुमार द्वारा दिए गए बयान में कहा गया है कि उसके पिता संतोष साह की तबीयत करीब एक साल से खराब चल रहा था. बीच-बीच मे वह अपना इलाज कराते थे. बीते 2 अगस्त को उसके पिता की तबीयत अचानक खराब हो गई और सांस लेने में दिक्कत होने लगा. जिसके बाद उनके द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था. उसके बाद वह घर वापस चला आया या इसी बीच चार अगस्त की शाम इलाज के दौरान सदर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में उनकी मौत हो गई और इसकी जानकारी परिजनों को नहीं मिल पायी. जिसके कारण अस्पताल प्रशासन द्वारा अज्ञात के रूप में पांच अगस्त को उनके शव का पोस्टमार्टम कराया दिया गया. इसी बीच परिजन खोजबीन के दौरान सात अगस्त की सुबह सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम गृह पहुंच उनके शव को देख पहचान की और दाह-संस्कार के लिए घर ले गये. बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी सुनीता देवी, दो पुत्री खुशी, ज्ञानी व दो पुत्र जय कुमार एवं पीयूष कुमार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
