Bojpur News : सहार पुल से युवती ने सोन नदी में कूद कर की खुदकुशी
सहार थाना क्षेत्र के सहार पुल से शनिवार को 16 वर्षीया युवती ने सोन नदी में कूद कर खुदकुशी कर ली.
सहार. स्थानीय थाना क्षेत्र के सहार पुल से शनिवार को 16 वर्षीया युवती ने सोन नदी में कूद कर खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना मिलने पर सीओ राकेश शर्मा, थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, स्थानीय मुखिया बसंत कुमार घटनास्थल पर पहुंचे, जहां स्थानीय मछुआरों की सहायता से शव की खोजबीन की गयी, लेकिन सफलता नहीं मिलने पर सीओ के द्वारा एसडीआरएफ को बुलाया गया. चार घंटे की मशक्कत के बाद शव को बरामद किया गया. युवती की पहचान अरवल जिले के मेहंदिया थाना क्षेत्र के मेहंदिया निवासी गुलाब चौधरी की पुत्री निराशा कुमारी के रूप में की गयी है. वह अपनी छोटी बहन कांती कुमारी के साथ सहार से अपने बहनोई सुरेश पासवान के घर से टेंपो से मेहंदिया लौट रही थी. सोन नदी पुल पर पहुंचते ही युवती ने टेंपो को रुकवा कर सोन नदी में छलांग लगा दी. हालांकि छोटी बहन ने रोकने का प्रयास किया. युवती के परिजनों ने बताया कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती थी. छोटी बहन कांती कुमारी ने बताया कि नवमी के दिन हम दोनों बहन सहार बहनोई के घर मेला घूमने गये थे. वहीं शव मिलने के बाद पंचनामा करा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
