Bojpur News : स्काॅर्पियो व बाइक की भिड़ंत में शिक्षक-शिक्षिका समेत आधा दर्जन जख्मी
आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के देकुड़ा पेट्रोल पंप के समीप शनिवार की शाम स्कॉर्पियो और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई.
आरा/चरपोखरी. आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के देकुड़ा पेट्रोल पंप के समीप शनिवार की शाम स्कॉर्पियो और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक सवार शिक्षक और शिक्षिका सहित स्कॉर्पियो सवार दो मासूम बच्चे और कुल आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मियों में शिक्षक और शिक्षिका को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार जख्मियों में उदवंतनगर थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी महेंद्र सिंह की 30 वर्षीय पुत्री और सह-शिक्षिका प्रियंका कुमारी, संदेश थाना क्षेत्र के धनेसरा गांव निवासी शिक्षक प्रेम प्रकाश और स्कॉर्पियो सवार दो मासूम बच्चे शामिल हैं. शिक्षक प्रेम प्रकाश तरारी प्रखंड के देव गांव स्थित मध्य विद्यालय में कार्यरत हैं, जबकि शिक्षिका प्रियंका कुमारी शाहपुर प्रखंड के जवनियां स्थित हाइस्कूल में कार्यरत हैं और वर्तमान में पहेरपुर गांव के हाइस्कूल में भी पढ़ाती हैं. वे वर्तमान में नवादा थाना क्षेत्र के गोढना रोड में निवास करती हैं. जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो सवार सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे, जो आरा से दवा कराने के बाद पीरों की ओर जा रहे थे. बाइक पर सवार शिक्षक और शिक्षिका तरारी से आरा की ओर जा रहे थे. इस दौरान देकुड़ा पेट्रोल पंप के समीप विपरीत दिशा से आ रही बस को चकमा देने के कारण स्कॉर्पियो और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी, जिससे सभी लोग जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने तुरंत पानी भरे गड्ढे में कूदकर स्कॉर्पियो सवार सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद शिक्षक प्रेम प्रकाश और शिक्षिका प्रियंका कुमारी को पटना रेफर कर दिया गया, जबकि अन्य जख्मियों का इलाज चरपोखरी पीएचसी में जारी है. घटना ने स्थानीय लोगों और राहगीरों में डर और सहानुभूति दोनों पैदा कर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी है. बताया जाता है कि हाइवे पर वाहन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए स्थानीय प्रशासन और यातायात विभाग को सतर्क रहने की आवश्यकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
