Bojpur News : कारीसाथ में रिटायर हवलदार की सोयी अवस्था में गोली मारकर हत्या
गजराजगंज ओपी क्षेत्र के कारीसाथ गांव में शुक्रवार की देर रात बंगाल पुलिस के एक रिटायर हवलदार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी.
आरा. गजराजगंज ओपी क्षेत्र के कारीसाथ गांव में शुक्रवार की देर रात बंगाल पुलिस के एक रिटायर हवलदार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. सोयी अवस्था में बदमाशों ने उन्हें करीब से तीन गोलियां मारीं. गोली उनके सीने, गले, कंधे और पीठ में लगी, जबकि आंख पर भी कटे का निशान मिला है. पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा, एक मिसफायर कारतूस व एक मैगजीन बरामद किया है. मृतक की पहचान कारीसाथ गांव वार्ड संख्या 14 निवासी 85 वर्षीय कन्हैया यादव के रूप में हुई है. वे वर्ष 2006 में कोलकाता के लालबाजार थाने से बंगाल पुलिस में हवलदार पद से रिटायर हुए थे. सूचना मिलते ही गजराजगंज ओपी प्रभारी चंचल कुमार महथा पुलिस बल और एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंचे. टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किये.
करीब से मारी गयीं तीन गोलियां
परिजनों के अनुसार तीन महीने पूर्व मृतक के पोते विशाल कुमार का गांव के ही एक पक्ष से विवाद हुआ था. विजयदशमी के दिन आरोपी पक्ष ने फोन कर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी. शुक्रवार की रात जब कन्हैया यादव अपने बरामदे में सोये हुए थे, तभी करीब बारह बजे के आसपास बदमाशों ने उन पर गोलियां बरसा दीं. रात में तेज बारिश और गर्जन की वजह से गोली की आवाज कोई नहीं सुन सका. शनिवार सुबह परिजनों ने उन्हें खून से लथपथ पाया और पुलिस को सूचना दी. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. पोस्टमार्टम में मृतक के शरीर से कोई गोली बरामद नहीं हुई, सभी गोलियां आर-पार हो चुकी थीं. मृतक के परिवार में पत्नी दुलारो देवी, दो पुत्री मंजू देवी और रंजू देवी, तथा एक पुत्र राज कुमार यादव हैं, जो वर्तमान में सीआरपीएफ में जवान के रूप में जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं.
पोते के भागने के बाद उपजा विवाद
बताया जा रहा है कि मृतक के पोते का अपनी मौसेरी बहन से प्रेम प्रसंग चल रहा था. तीन दिन पूर्व वह उसे लेकर भाग गया था. इसी विवाद को हत्या की वजह माना जा रहा है. पुलिस ने बताया कि परिजनों द्वारा अभी लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
