जमीन विवाद में मारपीट और फायरिंग गोली लगने से किशोरी हुआ जख्मी

उदवंतनगर थाना क्षेत्र के पूर्वी नीमा गांव में शुक्रवार की सुबह हुई घटना

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 10:40 PM

आरा. उदवंतनगर थाना क्षेत्र के पूर्वी नीमा गांव में शुक्रवार की सुबह जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. मारपीट के दौरान एक पक्ष द्वारा फायरिंग कर दी गयी, जिसमें फायरिंग के दौरान एक किशोरी को गोली लग गयी. जख्मी किशोरी को गोली दाहिने पैर में घुटने के नीचे लगी है, जो आरपार हो गयी है. इसके बाद परिजन द्वारा जख्मी किशोरी को इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज कराया जा रहा है. वहीं मारपीट के दौरान जख्मी किशोरी का भाई भी जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार जख्मी किशोरी उदवंतनगर थाना क्षेत्र के पूर्वी नीमा गांव निवासी डिप्टी सिंह की 15 वर्षीया पुत्री संध्या कुमारी है. जबकि मारपीट में जख्मी उसका 20 वर्षीय भाई रमाशंकर शामिल है. उधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल का पहुंच मामले की छानबीन में जुट गयी. जख्मी किशोरी के पिता डिप्टी सिंह ने बताया कि उनके भाई तपेश्वर सिंह से संपत्ति बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है. शुक्रवार की सुबह जब वह बधार में गये हुए थे. उसी बीच उनके भाई वह भतीजों द्वारा घर बनाने के लिए पुराने घर को तोड़ा जा रहा था, तभी उनकी पत्नी, बेटे व बेटी ने इसका विरोध किया और कहा कि पहले बंटवारा हो जाने दें. उसके बाद घर को तोड़ियेगा. इसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हुई. सूचना पाकर वह फौरन घर पहुंचे, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई. मारपीट के दौरान उनके भतीजे द्वारा फायरिंग कर दी गयी, जिसमें फायरिंग के दौरान उनकी बेटी संध्या कुमारी को गोली लग गयी और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. वहीं मारपीट के दौरान उनका बेटा रामा शंकर भी जख्मी हो गया. इसके बाद परिजन द्वारा दोनों को इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया, जहां दोनों का इलाज कराया जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर जख्मी किशोरी संध्या कुमारी के पिता डिप्टी सिंह ने अपने भाई तपेश्वर सिंह, चंदन, मदन पर मारपीट करने एवं उसके तीसरे बेटे कौशल पर अपनी बेटी को गोली मारने का आरोप लगाया है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. जबकि इलाज कर रहे सर्जन चिकित्सक डॉ.विकाश सिंह ने बताया कि जख्मी किशोरी को गोली दाहिने पैर में घुटने के पिछले हिस्से के पास लगी है, जो आगे से आरपार हो गयी है. मरीज की स्थिति बिल्कुल स्टेबल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version