बाइक के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या, तीन नामजद

प्रखंड अंतर्गत सिन्हा थाना क्षेत्र के मरहा गांव में संदेहात्मक स्थिति में एक विवाहिता की मौत का मामला प्रकाश में आया है.

By Prabhat Khabar | April 27, 2024 10:15 PM

बड़हरा.

प्रखंड अंतर्गत सिन्हा थाना क्षेत्र के मरहा गांव में संदेहात्मक स्थिति में एक विवाहिता की मौत का मामला प्रकाश में आया है. आरोप है, कि दहेज के लिए मृतका सीता देवी (25 वर्ष) को गला दबाकर ससुराल वालो ने हत्या कर दिया. फिर पंखे से लटकाकर घर से फरार हो गये. मौत की खबर सुनकर मृतका के मायके डुमरांव निवासी पिता विजय तुरहा सिन्हा थाना के मरहा गांव पहुंचे. जहां अपनी पुत्री सीता देवी की शादी राजकुमार तुरहा से किया था. जिसकी मौत शनिवार के सुबह लगभग 11 बजे के हुई थी. बताया जा रहा है, कि बक्सर जिले के डुमरांव के रहने वाले विजय तुरहा अपनी पुत्री सीता की शादी वर्ष 2022 में हिंदू रीति रिवाज से मरहा गांव निवासी राजकुमार तुरहा से किया था. शादी में सामर्थ अनुसार दहेज में नगदी समेत अन्य सामग्री भी दिया था. लेकिन इसी बीच पिछले कई दिनों से पति राजकुमार तुरहा व घर के अन्य सदस्यों के द्वारा विवाहिता से मोटरसाइकिल की मांग की जा रही थी. इन लोगों द्वारा दबाव बनाया जा रहा था कि अपने पिता से मोटरसाइकिल खरीद कर मांगो. विवाहिता अपने पिता से बोली भी थी कि मोटरसाइकिल मांग रहा है. नहीं देने पर मारपीट कर रहे हैं. मृत महिला के पिता विजय तुरहा ने बताया कि आज गांव के दूसरे लोगों ने फोन कर बताया कि आपकी बेटी इस दुनिया में नहीं रही. उसके बाद हम सब परिवार उसके ससुराल पहुंचे. तो देखे की मेरी बेटी मृत अवस्था में पंखा से लटकी हुई है. पिता ने बताया कि तीन दिनों से उसका पति उसके साथ मोटर साइकिल के लिए मारपीट कर रहा था. आज मेरा दामाद राजकुमार तुरहा, उसका छोटा भाई मन्टु तुरहा और ससुर हीरा लाल तुरहा तीनों मिलकर मेरी बेटी की हत्या कर दिया. इधर थानाध्यक्ष चंद्रशेखर चौहान ने बताया कि विवाहिता के पिता के बयान पर दहेज हत्या का प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. जिसमें पति, देवर और ससुर को नामजद आरोपित बनाया गया है. पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आरा भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो जायेगा कि हत्या या आत्म हत्या. फिलहाल पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ विभिन्न स्थलों पर छापेमारी में जुटी है. किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version