नामांकन दाखिला के दूसरे दिन महागठबंधन समर्थित प्रत्याशी ने कटायी एनआर

अब तक 15 लोगों ने कटायी एनआर

By Prabhat Khabar | May 8, 2024 10:18 PM

आरा. आरा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतरने के लिए बुधवार को कुल 15 व्यक्तियों ने एनआर कटवायी. नामांकन दाखिला के दूसरे दिन बुधवार को महागठबंधन समर्थित प्रत्याशी सुदामा प्रसाद द्वारा परचा भरने के लिए एनआर कटवायी. इसके साथ ही एक बैलेट यूनिट के प्रत्याशी एनआर के आधार पर हो गये हैं. इसके बाद यदि एक भी व्यक्ति द्वारा अब एनआर कटवायी जाती है, तो आरा लोकसभा संसदीय सीट पर चुनाव के लिए एक बैलेट यूनिट के स्थान पर दो बैलेट यूनिट लगानी पड़ सकती है.

आरा सीट पर नामांकन दाखिला के दूसरे दिन नहीं हुआ नामांकन

32- आरा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन दाखिला के दूसरे दिन बुधवार को किसी प्रत्याशी द्वारा नामांकन दाखिल नहीं किया गया है. नामांकन दाखिला के पहले दिन तीन प्रत्याशियों द्वारा नामजदगी का परचा भरा गया था, जिसमें प्रमुख भारतीय जनता के प्रत्याशी राज कुमार सिंह का नामांकन दाखिला हुआ था. विदित हो कि आरा संसदीय सीट के लिए नामांकन दाखिला का कार्य सात मई को शुरू हुआ था, जो 14 मई तक चलेगा. इस दौरान जिलाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में सुबह 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक प्रत्याशियों द्वारा नामजदगी का परचा भरा जा सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version