जब तक नरेंद्र मोदी को बेड रेस्ट नहीं करवाऊंगा, तब तक रेस्ट नहीं लूंगा : तेजस्वी यादव

आरा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत बिहिया में इंडी समर्थित भाकपा-माले उम्मीदवार सुदामा प्रसाद के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा को भोजपुरी में संबोधित करते हुए पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने संबोधित किया.

By Prabhat Khabar Print | May 25, 2024 11:04 PM

आरा बिहिया.

आरा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत बिहिया में इंडी समर्थित भाकपा-माले उम्मीदवार सुदामा प्रसाद के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा को भोजपुरी में संबोधित करते हुए पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि रउआ लोग के आशीर्वाद चाही, ताकि हमनी भाजपा सरकार के उखाड़ फेंकी. उन्होंने कहा कि कमर की हड्डी में चोट की वजह से डॉक्टर ने बेडरेस्ट की सलाह दी है, मगर हमने कहा कि तब तक बेड रेस्ट नहीं लेंगे, जब तक नरेंद्र मोदी को बेड रेस्ट नहीं दिला देते. आगे कहा कि लोकतंत्र खतरे में है. नौजवानों को बेरोजगारी से, गरीबों को गरीबी से तथा जनता को महंगाई से आजादी दिलायेंगे. इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर प्रतिवर्ष एक करोड़ नौजवानों को सरकारी नौकरी दी जायेगी. महिलाओं के खाते में साल में एक लाख रुपये खटाखट देंगे. गैस सिलिंडर पांच सौ रुपये तथा हर महीने दो सौ यूनिट फ्री बिजली देने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि मोदी जी तथा आपके सांसद ने आपको जुमलेबाजी के सिवा कुछ नहीं दिया. आपलोग महागठबंधन के प्रत्याशी सुदामा प्रसाद को भारी मतों से विजयी बनाएं. अपना मूड मिजाज रखिये टनाटन. नौजवानों को नौकरी तथा महिलाओं के खाते में एक लाख रुपये आयेगा खटाखट, खटाखट, खटाखट. बीजेपी हो गया सफाचट, सफाचट, सफाचट. वहीं इससे पहले वीआइपी के संरक्षक मुकेश साहनी ने कहा कि मोदी सरकार आरक्षण को खत्म कर रही है. एयरपोर्ट, रेलवे, एलआइसी, बीएसएनएल सहित सभी सरकारी संस्थानों का निजीकरण कर निजी हाथों में सौंपा जा रहा है. निजी कंपनियां आरक्षण खत्म कर देंगी. वहीं शाहपुर के राजद विधायक राहुल तिवारी ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सोच और विजन दोनों ही सकारात्मक हैं. केंद्र में हमारी सरकार बनी तो जो वायदे हमारे नेता ने देश की जनता से किया है, उसे पूरा किया जायेगा और इस विजन को पूरा करने के लिए सुदामा प्रसाद को जिताना बेहद जरूरी है. सभा को इंडिया महागठबंधन के आरा लोकसभा प्रत्याशी सुदामा प्रसाद, विधायक रामविशुन सिंह लोहिया ने भी संबोधित किया. इस मौके पर माले राज्य सचिव कॉ कुणाल, रामबाबू पासवान, संदेश विधायक किरण देवी, जिप अध्यक्ष आशा देवी, पूर्व विधायक अरुण यादव, सरोज यादव, अनवर आलम, लालदास राय, कांग्रेस नेता झुन्ना पाण्डेय, वीआइपी जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश बिंद, प्रमुख मुकेश सिंह यादव, राजद नेता मो मुराद हुसैन, राजद प्रवक्ता आलोक रंजन, युवा राजद जिलाध्यक्ष शैलेंद्र राम, हीरा ओझा, अनिल सम्राट, अमित ठाकुर, धनजीत यादव, कपिलदेव अकेला, नंद किशोर यादव, रमाशंकर राय, अभ्युदय, राजू यादव, हरेंद्र सिंह, प्रो. सियाराम यादव, शिवपरसन यादव, उत्तम प्रसाद, मो क्यामुद्दीन अंसारी, बबलू राय, बलिराम यादव, सचिन गुप्ता चेयरमैन, एकराम आलम, सेराज अंसारी, देव यादव, बूटेश्वर यादव, सीताराम सिंह, पपलू सिंह समेत कई नेता और हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version