Bojpur News : अमरूद के पेड़ के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट व फायरिंग, महिला जख्मी

गड़हनी थाना क्षेत्र के पोसवां गांव में शनिवार की दोपहर अमरूद के पेड़ को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान एक पक्ष द्वारा की गयी फायरिंग में महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी

By SHAH ABID HUSSAIN | October 4, 2025 10:57 PM

आरा. गड़हनी थाना क्षेत्र के पोसवां गांव में शनिवार की दोपहर अमरूद के पेड़ को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान एक पक्ष द्वारा की गयी फायरिंग में महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी, जबकि मारपीट में चार लोग जख्मी हुए. जख्मी महिला की पहचान सोनू साव की 25 वर्षीया पत्नी मुन्नी देवी के रूप में हुई है. मारपीट में श्रीराम सिंह, उनके दो पुत्र विशाल कुमार, बालवीर कुमार और पुत्री अनुराधा कुमारी घायल हुए हैं. परिजनों ने बताया कि विवाद अमरूद के पेड़ से संबंधित था. श्रीराम सिंह और उनके बड़े भाई राम सिहासन सिंह के बीच यह झगड़ा पहले से चल रहा था. फायरिंग उस समय हुई जब मुन्नी देवी गोइठा लेने उनके घर आयी थीं और दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गयी. आरोप है कि राम सिहासन सिंह के पुत्र अमरेंद्र कुमार उर्फ गोलू ने गोली चला दी, जिससे मुन्नी देवी को लगी. गड़हनी थानाध्यक्ष कमलजीत ने बताया कि मामले में त्वरित कार्रवाई की जा रही है. आरोपित महिला को हिरासत में लिया गया है और बाप-बेटे की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है