सोन नदी में डूबने से आठ वर्षीया बच्ची की मौत

कोइलवर थाना क्षेत्र से नव निर्माणाधीन पुल के समीप नहाने के क्रम में एक बच्ची की डूबने से मौत हो गयी, जिसकी पहचान कोइलवर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत कोइलवर निवासी हरिनंदन पासवान की आठ वर्षीया पुत्री तनू कुमारी के रूप में की गयी

By Prabhat Khabar | June 13, 2020 7:33 AM

आरा : कोइलवर थाना क्षेत्र से नव निर्माणाधीन पुल के समीप नहाने के क्रम में एक बच्ची की डूबने से मौत हो गयी, जिसकी पहचान कोइलवर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत कोइलवर निवासी हरिनंदन पासवान की आठ वर्षीया पुत्री तनू कुमारी के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को तनु घरवालों के साथ सोन नदी गयी थी. जहां नहाने के दौरान गहरे पानी में चली गयी, जिससे बच्ची डूबने लगी. जब सोन नदी किनारे लोगों ने पानी में घुसकर बच्ची को बचा पाते, तब तक गहरे पानी में डूब गयी, काफी खोजबीन के प्रयास के बाद बच्ची नहीं मिली. फिर स्थानीय गोताखोरों की मदद से दो घंटे बाद शव को गहरे पानी से निकाला गया.

इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची, लेकिन परिजनों ने शव देने व पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. लोगों ने बताया कि सोन नदी में नावों के अवैध उत्खनन के कारण नदी के किनारे से लेकर बीच में सैकड़ों हजारों गड्ढे बन गये हैं, जिसमें आये दिन कोई ना कोई फंस अपनी जान गवां रहा है, लेकिन प्रशासन की इसकी तनिक फिक्र नहीं है. मालूम हो कि तीन दिन पूर्व बिंदगावा की सोना कुमारी भी बालू उत्खनन के लिए खोदे गये गड्ढे में फंस जान गवा दी थी.

Posted By : Rajat Kumar

Next Article

Exit mobile version