Ara News : दोस्त को बचाने गये बाइक मेकैनिक की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत
कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के नया ख्वासपुर गांव में गुरुवार की बाढ़ के पानी में डूबने से बाइक मेकैनिक की मौत हो गयी.
आरा. कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के नया ख्वासपुर गांव में गुरुवार की बाढ़ के पानी में डूबने से बाइक मेकैनिक की मौत हो गयी. दोस्त को बचाने के चक्कर में उसकी जान चली गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरातफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतक कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के नया ख्वासपुर गांव निवासी मो सलामुद्दीन का 19 वर्षीय पुत्र मो राजा है. वह पेशे से बाइक मेकैनिक था. इधर, मृतक के पिता मो सलाउद्दीन ने बताया कि गुरुवार की सुबह वह पैसा लेकर अपने तीन दोस्तों के साथ घर से बाजार की तरफ निकला. इसी बीच उसके दोस्त का चप्पल बाढ़ के पानी में बहने लगा. उसका दोस्त चप्पल को पकड़ने की कोशिश के दौरान डूबने लगा. उसे बचाने के दौरान वह डूब गया. इसके बाद दोस्तों ने इसकी सूचना उसके परिजन को दी. सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे और इसकी जानकारी स्थानीय थाने को दी. सूचना पाकर स्थानीय थाना वहां पहुंची और एसडीआरएफ की टीम को बुलाया. टीम के अथक प्रयास के बाद उसके शव को पानी से बाहर निकाला गया. इसके पश्चात राजद के पूर्व विधायक सरोज यादव एवं परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल ले आये, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. कृष्णागढ़ थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने चार बहन व तीन भाई में दूसरे स्थान पर था. उसके परिवार में मां सलमा खातून, चार बहन सोनी, शबनम, नरगिस नगमा व दो भाई मो सजीम एवं मो समीर है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. घटना के बाद मृतक की मां सलमा खातून एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
