भाजपा कार्यकर्ता की हत्या के मामले में चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

भाई का आरोप, गांव की जमीन के विवाद को लेकर पूर्व से दी जा रही थी धमकी

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 4:37 PM

आरा

. टाउन थाना क्षेत्र के मझौंवा बांध के समीप मंगलवार की सुबह भाजपा कार्यकर्ता डीलर प्रिंस सिंह की हत्या के मामले में भाई के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है. उसमें गांव के चार लोगों को आरोपित किया गया है. चारों के खिलाफ जमीन के विवाद में रेकी कर हत्या करने और फंसाने के लिए साजिश के तहत उसकी जेब में गोली रखे जाने का आरोप लगाया गया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि गांव के हरेंद्र सिंह के साथ पूर्व से ही जमीन का विवाद चल रहा था. उसे लेकर हरेंद्र सिंह की ओर पूर्व से परिवार के सभी सदस्यों की हत्या कराने की धमकी भी दी जा रही थी. उसके लिए उसके भाई प्रिंस सिंह की रेकी भी की जा रही थी. मंगलवार की सुबह उनका भाई प्रिंस सिंह गांव की जमीन के विवाद का सामाजिक स्तर पर सुलझाने के लिए विधायक के घर जाने की कह घर से निकला था. कुछ देर बाद ही उसके भाई प्रिंस को गोली लगने की सूचना मिली.विशाल कुमार की ओर उसी जमीन के विवाद में चारों लोगों द्वारा साजिश के तहत रेकी कर हत्या करने और फंसाने के लिए उसकी जेब में गोली रखने का आरोप लगाया गया है. इधर, प्रिंस सिंह के पैंट की जेब से गोली मिलने के मामले में पुलिस की ओर से आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दारोगा अरविंद कुमार के बयान पर दर्ज प्राथमिकी दर्ज प्रिंस सिंह को आरोपित किया गया है. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन और आरोपितों की धरपकड़ में जुटी है. बता दें कि मंगलवार की सुबह मझौंवा बांध के पास नगर थाना क्षेत्र के शंकर नगर मोहल्ले में रहने वाले मूल रूप से सिन्हा थाना क्षेत्र के कुदरियां गांव निवासी हेमंत प्रताप सिंह के पुत्र प्रिंस सिंह की गोली मार हत्या कर दी गई थी. उसकी पैंट की जेब से तीन गोलियां भी मिली थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version