आरा जिले में कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा पहुंचा 2890

आरा : जिले में कोरोना की संक्रमण रफ्तार पहले से कम तो जरूर हुई है, लेकिन अभी पॉजिटिव रिपोर्ट आने का सिलसिला बंद नहीं हो पा रहा है. रविवार को आयी जांच रिपोर्ट में 18 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं.

By Prabhat Khabar | September 14, 2020 12:09 AM

आरा : जिले में कोरोना की संक्रमण रफ्तार पहले से कम तो जरूर हुई है, लेकिन अभी पॉजिटिव रिपोर्ट आने का सिलसिला बंद नहीं हो पा रहा है. रविवार को आयी जांच रिपोर्ट में 18 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं.

वहीं, जिले के अन्य प्रखंडों में भी कोरोना की जांच चल रही है, जहां लोग पॉजिटिव भी पाये जा रहे हैं. अब तक 1450 लोग ठीक होकर घर भी जा चुके हैं. जबकि 1500 से ऊपर लोग अब भी एक्टिव हैं. जिले में जिन जगहों पर कोरोना संक्रमित लोग पाये गये, उन जगहों को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया गया है. प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार रविवार को 2425 लोगों की जांच की गयी, जिनमें 18 लोग पॉजिटिव पाये गये.

जिला प्रशासन द्वारा प्रखंड व पंचायत स्तर पर जांच करायी जा रही है. जिले में चार आइसोलेशन सेंटरों के साथ-साथ सदर अस्पताल में भी कोविड अस्पताल बनाया गया है, जहां पर लोगों का इलाज चल रहा है. हालांकि आइसोलेशन सेंटरों से ज्यादातर लोगों को होम आइसोलेट किये गये हैं.

हालांकि जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा द्वारा सिविल सर्जन से लेकर पीएचसी के चिकित्सकों के साथ एक बैठक के दौरान आदेश दिया गया है कि जो भी कोरोना संक्रमित लोग पाये जा रहे हैं, उन्हें आइसोलेशन सेंटर में ही रखा जाये. जबकि आइसोलेशन सेंटर में जो भी मरीज हैं, वे तेजी से ठीक हो रहे हैं.

posted by ashish jha

Next Article

Exit mobile version