कम लागत में अधिक मुनाफा प्राप्त करने के दिये टिप्स

मत्स्यपालकों को दिया प्रशिक्षण

By PRAPHULL BHARTI | March 22, 2025 8:01 PM

-5-प्रतिनिधि, अररिया अररिया प्रखंड के दियारी पंचायत के मल्हा टोला में शुक्रवार को मत्स्य जीवी सहयोग समिति मंत्री कलानंद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस अवसर पर जिला मत्स्य पदाधिकारी नागेंद्र कुमार, मत्स्य विकास पदाधिकारी मंटू कुमार, मत्स्य विकास पदाधिकारी सिंपल कुमारी, मत्स्य प्रसार पदाधिकारी चंदन कुमार सहित मुख्य अतिथि मौजूद थे. मुखिया प्रतिनिधि कौसर आलम ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. प्रशिक्षण के क्रम में मत्स्य प्रसार पदाधिकारी ने उपस्थित मत्स्य पलकों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी. उन्होंने प्रशिक्षण के मुख्य उद्देश्यों पर फोकस करते हुए कहा कि मत्स्य पालन को बेहतर मछली उत्पादन के साथ ही उसको सुलभ हुआ सुगमता पूर्वक बाजार तक पहुंचने व कम लागत में अधिक मुनाफा कैसे प्राप्त किया जा सके पर विस्तार से बताया. मौके पर प्रखंड मत्स्य जीवी सहयोग समिति मंत्री कलानंद सिंह ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा राज्य के सभी मछुआ को शिकार माही नहीं करने के समय में सरकार द्वारा राहत सा बचत योजना चलाया जा रहा है. जिसमें प्रत्येक छुआ के खाता में 4500 कर दिया जाता है. मौके पर प्रकाश सिंह, शेरनी सिंह, पंसस मो मौकीड, अमित कुमार बहरदार, उमेश कुमार बहरदार, संजय चौधरी, राजेश बहरदार, कन्हैया बहरदार, अमर कुमार, लक्ष्मी बहरदार, मदन सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है