Bihar News: बिहार पंचायत चुनाव में नकली नोट खपाने की तैयारी, सीआइडी ने किया सतर्क

Bihar News: सीमा पर तैनात एसएसबी व बीएसएफ के अलावा पुलिस प्रशासन को एलर्ट रहने को लेकर दिशा निर्देश जारी किया गया है. गृह मंत्रालय के द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि नेपाल के खुली सीमा पर जवानों को विशेष अलर्ट रहना होगा.

By Prabhat Khabar | November 12, 2021 11:35 AM

Bihar News: अररिया में छठ में स्लीपर सेल द्वारा करीब 50 करोड़ नकली नोट खपाने को लेकर खुफिया व सीआइडी विभाग की ओर से गृह विभाग को सूचना दी गयी थी. इसको लेकर सीमा क्षेत्र में तैनात एसएसबी व बीएसएफ के अलावा पुलिस प्रशासन को एलर्ट रहने को लेकर दिशा निर्देश जारी किया गया है. गृह मंत्रालय के द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि नेपाल के खुली सीमा पर जवानों को विशेष अलर्ट रहना होगा.

जानकारी अनुसार, जिला के करीब दर्जनों युवक नकली नोट खपाने की योजना में शामिल हैं. खास कर सिकटी प्रखंड के दो युवकों को इसी वर्ष फरवरी में एसएसबी के जवानों द्वारा 89 हजार जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया गया था. इधर नकली नोट का यह गोरखधंधा पंचायत चुनाव में भी सशक्त माध्यम बन रहा है.

कुर्साकांटा पंचायत में संपन्न हुए पंचायत चुनाव के मतदान के बाद इस बात की चर्चा भी काफी हुई. खुद सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने भी माना है कि देश की अर्थ व्यवस्था में सेंध लगाने की कोशिश हो रही है. जिसे रोका जाना जरूरी है. पंचायत चुनाव में हो रहे खर्च की सीमा जो भी निर्धारित की गयी हो, लेकिन पंचायत चुनाव में रुपये को पानी की तरह बहाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version